स्वर्गीय ठाकुर जोरावर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर होगा सामूहिक रक्तदान
पिटोल (अली असगर बोहरा) - आज सोमवार 4 नवम्बर को समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, सेवनिवृत सरकारी अधिवक्ता , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर जोरावर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पिटोलवासियों द्वारा सुबह 10 बजे पिटोल सदर बाजार में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
रक्तदान पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाना है स्वर्गीय ठाकुर साहब की हनुमंत आश्रम पीपलखूटा के प्रति आस्था , समाजसेवा भाव और धर्म के प्रति निष्ठा को देखते हुए पीपलखूटा हनुमंत आश्रम महंत श्री दयारामदास महाराज भी सम्मिलित होंगे|
पिटोलवासियों ने अपिल की है इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग सम्मिलित हो रक्तदान कर श्रधांजलि अर्पित करे |
Tags
jhabua