सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद को मिली मशीन की सौगात, अब नि:शुल्क होगी मरीजों की जांच | Samudayik swasth kendr petlawad ko mili machine ki sougat

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद को मिली मशीन की सौगात, अब नि:शुल्क होगी मरीजों की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद को मिली मशीन की सौगात, अब नि:शुल्क होगी मरीजों की जांच

पेटलावद (मनीष कुमट) - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तस्वीर बदलने लगी है मरीजों को अब ईसीजी जांच के लिए दाहोद, रतलाम नहीं जाना पड़ेगा 
     
ब्लाक मेडिकल आफिसर एमएल चौपड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षो से ईसीजी ( इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी ) मशीन की मांग की गई थी जिसके बाद शनिवार को शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ईसीजी मशीन की सोगात दी गई हैं।
     
स्वास्थ्य केन्द्र को ईसीजी मशीन मिलने के बाद बीएमओं डाॅ. चौपड़ा ने इस मशीन से पहले दिन मरीजों की नि:शुल्क जांच कर इसकी शुरूआत की पहले मरीजों को इस जांच के लिए दाहोद, रतलाम या अन्य निजी चिकित्सालयों में जाकर जांच करवाना पड़ती थी लेकिन अब यहां सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post