स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सोपा आवेदन | Speed breaker ki maag ko lekar collector ke naam

स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सोपा आवेदन

स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सोपा आवेदन

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद में स्थित शक्ति विद्या पीठ स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से की है।मुख्य मार्ग पर स्कूल होने से छात्रों पर खतरा रहता है। प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय धार और सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदय को भी दी है। अभी सड़क का काम भैंसोला - सरदारपुर चल रहा है तो आशा है शीघ्र स्पीड ब्रेकर का निर्माण हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post