स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सोपा आवेदन
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद में स्थित शक्ति विद्या पीठ स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से की है।मुख्य मार्ग पर स्कूल होने से छात्रों पर खतरा रहता है। प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय धार और सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदय को भी दी है। अभी सड़क का काम भैंसोला - सरदारपुर चल रहा है तो आशा है शीघ्र स्पीड ब्रेकर का निर्माण हो जाएगा।
Tags
dhar-nimad