नगर परिषद अंजड़ ने चलाया पोलेथिन मुक्त अभियान | Nagar parishad anjad ne chalaya polythene mukt abhiyan

नगर परिषद अंजड़ ने चलाया पोलेथिन मुक्त अभियान 


अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज नगर परिषद के सीएमओ अमरदास सेनानी के नेतृत्व में नगर परिषद के अमले ने शहर में  कई दुकानों में  पहुँच कर पोलेथिन की जांच की जिसमे कई दुकान दारो के यहां छुपाकर उपयोग की जारही पोलेथिन को जप्त कर चालान की राशि वसूली  स्थानीय सिनेमा चोक में डीके यादव की चाय दुकान से पालस्टिक के चाय के डिस्पोजल कप  जप्ती की कार्यवाही कर 500 रुपए का चालान काट कर जुर्माने की कार्यवाही की गई समीप की जूते चप्पल की दुकान पर भी पोलेथिन में जूते चपल मिलने पर 200 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई  कार्यवाही से  दुकानदारों  ने अपनी अपनी दुकानों से पालीथिन की थैलियों को हटा लिया। वही मंगलदास की किराना दुकान पर  बड़ी मात्रा में  कपड़े की थैलियों को देख कर  सीएमओ अमरदास सेनानी  ने दुकानदार को प्रशासन का सहयोग कर आदेश पालन कराने पर धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post