पीजी कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने धरना देकर प्राचार्य एवं प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
झाबुआ (मनीष कुमट) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विभिन्न समस्याओं को लेकर 20 नवंबर, बुधवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक कॉलेज परिसर में धरना देकर बाद इस संबंध में मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। बाद र्सिर्कट हाऊस पहुंचकर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया।
धरना प्रदर्षन महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर दिया गया। इस दौरान अभाविप प्रांत जनजाति प्रमुख मानसिंह बारिया एवं जिला संयोजक मानसिंह बारिया ने संबोधित किया। प्रदर्षन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी भी की। करीब एक घंटे तक धरना देने के बाद कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश कर प्रवेश गेट पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने आकर मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्राप्त किया। जिसमें मुख्य मार्गों में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अभी तक पुस्तके प्रदान नहीं की गई है, जल्द ही प्रदाय की जाने, कॉलेज में जनभागीदारी शुल्क पूर्व में 210 रू. था, लेकिन अभी 100 रू. बढ़ाकर 310 रू. लिए जा रहे है। महाविद्यालय जन भागीदारी समिति द्वारा छात्र हित को देखते हुए पुनः विचार कर 210 रू. किया जाए। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को वर्ष 2018-19 की छात्रृवत्ति आवास ग्रह की राषि अभी तक प्रदान नहीं की गई है, जबकि पूरा सत्र समाप्त हो चुका है, अतिषीघ्र राषि प्रदान की जाने। कॉलेज परिसर में एकमात्र केंटीन बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक केंटिंन चालू नहीं हुई है, जिससे महाविद्यालय प्रषासन की लापरवाही उजागर होती है, जल्द केंटीग प्रारंभ करने की मांग की गई।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन में उक्त मांगों का 10 दिन के अंदर निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपते समय अभाविप से जुड़े राजेश चौहान, भारत डोडवा, बहादुर बघेल, बबलू, विजय, माधु, दिलीप, पंकज, अर्जुन, भावेश, अंतिम, विकास, सुरेष, नरसिंह आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua