सोश्यल मीडिया पर पर्सनल इंफारमेशन कभी भी शेयर ना करे, जानलेवा हो सकती है साबित - अतिरिक्त पुलिस महानिदेक वरूण कूपर
सोश्यल मीडिया पर कुछ भी शेयर, लाईक, कमेंट, सबक्राईब्स करने से पहले अपनी सुरक्षा के बारे में जरूर सोचे - वरूण कूपर
सायबर क्राईम पर पुलिस सामुदायिक भवन में हुआ भव्य सेमिनार का आयोजन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश हीं नहीं अपितु दुनिया में तेजी से बढ़ रहे सायबर अपराधों, जिसमें विशेषकर युवाओं की हो रहीं मौतों को लेकर देशभर में सरकारे इस ओर गंभीर होने के साथ पुलिस भी ऐसे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान संचालित करने में लगी हुई है, ताकि सोश्यल मीडिया अर्थात सायबर के क्षेत्र में होने वाले अपराधों में कमी लाई जा सके।
इसी बीच 5 नवंबर, मंगलवार को झाबुआ भ्रमण पर आए इंदौर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेक वरूण कपूर ने शाम 6 बजे से स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित एक सेमिनार में शहर के लोगों, जिसमें विशेषकर स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधो की प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए इस तरह के अपराधों से बचने के लिए आवशयक टिप्स एवं जानकारी साझा की। प्रारंभ में महानिदेक वरूण कूपर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल के साथ सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकारों में चंद्रभानसिंह भदौरिया, सचिन बैरागी आदि ने किया। बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेक वरूण कपूरजी को सायबर के क्षेत्र में देशभर में लोगो के जागरूक करने एवं इससे होने वाले अपराधाे में कमी लाने के चलते कई बडे अवार्डों से नवाजा जा चुका है। वे अब तक इस संबंध में 300 से अधिक कार्या्शाला (सेमिनारों) का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर चुके है।
दुनिया में 98 प्रतिशत लोग कर रहे आज व्हाट्स-एप का उपयोग
बाद वरूण कपूर ने अपना व्यक्तव्य शुरू करते हुए उपस्थित युवा वर्ग से पूछा कि आज जो देश में अधिकतर छोटे एवं बड़े अपराध हो रहे है, वह किस कारण से हो रहे है, उसके पीछे का वास्तविक कारण क्या है, तो उन्होंने युवाओ को मोबाईल हाथ में लेकर बताया कि आज घटित होने वाले अधिकतर अपराधों की जड़ यह स्मार्ट फोन है। आज सायबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है। आज दुनिया में 98 प्रतिशत लोग सोश्यल मीडिया का उपयोग कर रहे है। दुनिया में 1 लाख तरह-तरह के अपराध प्रतिदिन हो रहे है। आज का युग टेक्नालाजी युग होने से आज हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है, जिसे सुरक्षित तरीके से उपयोग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने दो दुनिया बताते हुए कहा कि मोबाईल की दुनिया एक अलग दुनिया है और हकीकत की दुनिया एक अलग दुनिया है। इसमें सोश्यल मीडिया से जो जुड गया है, उसे बेहद सावधानी एवं सुरक्षा रखना आवशयक है।
किसी भी धर्म, जाति, समाज पर ना करे अशाेभनीय टिप्पणी या कमेंट.....
वरूण कूपर ने आगे बताया कि आज किस तरह व्हाट्स-एप एवं फैसबुक पर हैकिंग हो रहीं है। युवा लोग किसी भी धर्म, जाति, समाज पर गलत एवं अशाेभनीय टिप्पणी करने के बाद उसे लाखों लोगों द्वारा देखने के बाद जहां सांप्रदायिक तनाव तो फैलता ही है, वहीं इस कारण इस तरह की कमेंट करने वाला युवा भी कार्रवाई के मकड़जाल में बुरी तरह फंसकर उस पर आईटी एक्ट जैसे कठोर कानून के तहत कार्रवाई होने से कई बार आजीवन कारावास की सजा भी हो जाती है। उन्होंने इस तरह का उदाहरण हाल ही में खरगोन में हुआ बताया, जिसमें एक युवक के इस तरह से कमेंट करने से सांप्रदायिक तनाव फैल गया और इन दंगों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद आजीवन कारावास की सजा हो गई।
सुरक्षा का रखे विशेष ध्यान
अतिरिक्त पुलिस महानिदेक ने कहा कि हम सोश्यल मीडिया व्हाट्स एप, फैसबुक, इंस्टाग्राम, ओरकुट आदि पर कोई भी पोस्ट शेयर, कमेंट, लाईक, सबक्राईब्स करने से पहले अपनी सुरक्षा के बारे में सोचे कि क्या यह पोस्ट आपत्तिजनक तो नहीं है, तो उसे शेयर ना करे, ऐसी पोस्ट पर लाईक और कोई भी कमेंट ना करे, ऐसो करने पर आप बड़ी मुसीबत अर्थात कानूनी कार्रवाई में उलझ सकते है। साथ ही ऐसी पोस्ट आने पर स्वयं अपनी ओर से आगे होकर इसकी सूचना संबंधित पुलिस थानों एवं चौकियों पर दे, ताकि इस तरह की पोस्ट डालकर गुमराह करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
जा चुकी है कई युवाओ की जान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री कपूर ने बताया कि हम सोश्यल मीडिया पर इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि कभी भी अपनी प्राईवेसी ज्यादा शेयर ना करे। कई बार युवा मोबाईल पर सेल्फी लेने के बाद उसकी तस्वीर तो शेयर करते है। उसके साथ यह भी लिखते है कि उसने किस शहर किस स्थान से कितनी बजे सेल्फी ली, जिससे सायबर किलरों को यह पता चल जाता है कि संबंधित व्यक्ति अभी कहां पर है और वह उसे लूटकर या मारने की योजना बना लेते है। साथ ही कई बार अपने स्टेटस में भी अपने प्रायवेट फोटोस को अपडेट करते है या कई बार इस तरह की बात लिख देते है कि जिससे सायबर अपराध करने वालों को हमारे बारे में सारी इंफरमेशन मिलने से वह हम तक आसानी से पहुंचकर कई तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। इस ताजा उदाहरण उन्होंने इंदोर का बताया। जहां फेसबुक पर एक लड़की द्वारा एक लड़के से बात करना बंद करने पर उसे लड़के ने उसके घर पहुंचकर उस लड़की एवं उसकी मां को चाकूओं से कई बार गोदा। जिसमें लड़की की मृत्यु भी हो गई। साथ ही आस्ट्रेलिया के सिड़नी की घटना बताई, जहां ख्रीस्तोफर नामक युवक ने नैना नाम की युवती, जिसे जानवरों से काफी प्रेम था, वह जानवरों के साथ अपने फोटो शेयर कर पूरी इंफारमेंन शेयर करती थी, जिसके आधार पर सायबर के कुख्यात अपराधी ने उसके घर पहुंचकर उसका बलात्कार कर उसकी हत्या कर गाड़ दिया।
प्रायवेसी को कभी शेयर ना करे
अंत में वरूण कपूर ने बताया कि हम कभी भी सोश्यल मीडिया पर अपनी प्रायवेसी को किसी के साथ भी शेयर ना करे, नही तो यह घातक हो सकता है। साथ ही व्हाटस एवं फेसबुंक के कई सीक्रेट ऑपान और फयूचरों के बारे में भी बताया, जिसमें सावधानी रखने की बात भी उन्होंने कहीं। उन्होंने प्रोजेक्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल एवं कॉलेज के युवाओं ने श्री कूपर से विभिन्न प्रन पूछकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। साथ ही शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने भी वार्तालाप किया। यह सेमिनार करीब डेढ़ घंटे तक चला।
अभिनंदन-पत्र देकर किया सम्मान
अंत में इस सेमिनार के आयोजक सकल व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, वरिष्ठजनों में भरत बाबेल, दीपक माहेश्वरी, हरिश शाह, अमित जैन, राजेन्द्र संघवी, अजय रामावत आदि ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेक वरूण कूपर का पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें झाबुआ पधारने पर अभिनंदन-पत्र प्रदान किया। सेमिनार का संचालन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रकाश चौहान ने किया एवं अंत में आभार रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल ने माना। इस अवसर पर जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर , जिला प्रशासन के अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम श्री मालवीय, तहसीलदार बीपी भिलाला के साथ विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
Tags
jhabua

