परासिया थाने पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - परासिया थाने क्षेत्र में कुछ देर पूर्व पकड़ाया गौवंश से भरा ट्रक
*परासिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही*
*अल सुबह मिली मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही 1 ट्रक पकड़ाया एक भागने में सफल*
*तामिया से आ रहे थे ट्रक अनखावाड़ी में पीछा करके पकड़ा*
*ट्रक का क्रमांक MH40BL4989*
*12 चक्का ट्रक में 40 से अधिक गौवंश होने की बात सामने आ रही है*
*कार्यवाही में ASI शरद मालवी, आरक्षक कमलेश सत्यार्थी,लोकेश पटेल की रही मुख्य भूमिका चश्मदीदों के अनुसार इन्होंने अपनी जान पर खेलकर पीछा कर उक्त ट्रक को पकड़ा*
*खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी*
Tags
chhindwada


