श्री सागरवंशिय माली समाज द्वारा पूनम के दिन तुलसी एवं गरीब बेटी की शादी करवाने का उठाया बीड़ा
अन्नकूट महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - श्री सागरवंशिय माली समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी विवाह एवं अन्नकूट महोत्सव दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाने को लेकर एक बैठक माली धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें माली समाज के अध्यक्ष हिम्मतलाल जी माली,समाज के मुखिया रतनलाल जी माली की मौजूदगी में रखी गई थी ।जिसमें तुलसी विवाह अन्नकूट महोत्सव को लेकर समिति भी बनाई गई जिसमें,अध्यक्ष संतोष ठाकुर माली को और उपाध्यक्ष मांगीलाल पाचिया माली को बनाया गया। और कोषाध्यक्ष विकाश माली को नियुक्त किया गया हैं। तुलसी विवाह उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी संजय गेहलोद माली ने बताया कि बैठक में तुलसी विवाह के साथ एक गरीब बेटी की शादी माली समाज द्वारा करवाई जाए इस के लिए एक पहल रखी गई थी जिसे माली समाज की ही एक गरीब बालिका का विवाह करने हेतु समाज के सदस्यों ने सहयोग राशि भी प्रदान की इस पहल हेतु पंचमुखी मंदिर के पंडित घनश्याम दास जी महाराज की ओर से 1100 की दान राशि गरीब जोड़े के कन्यादान हेतु दी गई,कन्हैयालाल माली की ओर से 21000 रु,संतोष माली की ओर से 5100 रु, नरसिंग माली की ओर से 2100 रु,एवं सुरेश माली की और से 1100रु,की राशि गरीब जोड़े की शादी कराने हेतु समाज को दी गई,जिसमें माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की शादी के लिए माता पिता की बोली लगाई गई जिसमें 11001 रुपए, दे कर मांगीलाल माली तलवाड़ा वालो को माता पिता बनाये गये,और तुलसी माता के माता पिता लक्ष्मीनारायण माली को बनाया गया,समस्त माली समाज महिला मंडल के द्वारा मंगलवार को माली समाज के सभी प्रतिष्ठान सब्जी मंडी बंद करने का निर्णय भी लिया गया है, तुलसी विवाह का चल समारोह साई मंदिर से बड़े ही धूमधाम से निकाला जायेगा,जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुवे माली धर्मशाला में पहुँचेगा तत्पश्चात पूरे विधि विधान से तुलसी विवाह एवं एक गरीब जोड़े की शादी सपन्न कराई जाएगी माँ गायत्री माता की माहआरती एवं छपन भोग लगाया जायेगा एवं पूरे पंडाल महिला मंडल द्वारा विवाह की तरह सजाया जाएगा बैठक मे माली समाज एवं महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jhabua

