शैरानी सात दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना पत्रकारों ने किया स्वागत
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक तथा वरिष्ठ अभिभाषक श्री सलीम शेरानी सपतनिक सात दिवसीय विदेश यात्रा पर मलेशिया के लिए आज रवाना हुए।उनकी रवानगी के पूर्व भारतीय पत्रकार संघ के युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलेश भनपुरिया के कार्यालय पर फूल मालाओं के साथ श्री सलीम शैरानी का स्वागत किया गया। उनकी सफल यात्रा के लिए ईश्वर से कामना की गई। इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार श्री विमल जैन, नीलेश भनपुरिया,अली असगर बोहरा, रहीम शेरानी , सुनील डाबी, दशरथ कट्ठा भूपेंद्र बरमंडलिया, जयेश झामर, जिया उल हक कादरी, फारुख फारूक शैरानी उपस्थित थे। समस्त पत्रकारों ने शेरानी की मंगल यात्रा की कामना की।
Tags
jhabua