शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किए गए कूपन | Shashkiy schoolo main 10 hazar se adhik sweater vitran karyakram

शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किए गए कूपन

पारा केंद्र पर 1 हजार 115 स्वेटरों का होगा वितरण

शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किए गए कूपन

झाबुआ (मनीष कुमट) - आगामी 22 से 28 नवंबर तक जिले के 9 कंेद्रों पर विभिन्न शासकीय स्कूलों में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया द्वारा श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना के सहयोग से 10 हजार से अधिक स्वेटरों वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक केंद्रों पर चयनित स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वेटर प्राप्त करने हेतु कूपन प्रदान करने का कार्य आरंभ हो चुका है।

कूपन वितरण का शुभारंभ 11 नवंबर, सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में कार्यक्रम संयोजक एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, संस्था प्राचार्य अबरार खान, केंद्र संयोजक पलाॅष कोठारी एवं अंतिम भंडारी तथा कूपन वितरण प्रभारी राजेन्द्र पंचाल द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओ को कूपन प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री भंडारी ने विद्याथ्र्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि देष की महानगरी मुंबई के दानवीर शैलेन्द्र घीया द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में जिले की शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर कक्षा छटवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःषुल्क वितरण किए जाएंगे। स्वेटर वितरण हेतु पारा में आपके विद्यालय का चयन किया है एवं यहां भी अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी 25 नवंबर, सोमवार को स्वेटर वितरण परम पूजय गणिवर्य राजेन्द्र मुनिजी एवं ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया की उपस्थिति में होगा।

पारा केंद्र में 1 हजार 115 स्वेटरों का होगा वितरण 

पारा कंेद्र प्रभारी पलाॅष कोठारी ने बताया कि पारा केंद्र अंतर्गत 1 हजार 115 स्वेटरों का वितरण किया जाएगा। जिसमें शासकीय कन्या उमा विद्यालय बलोला एवं रेहन्दा के माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को एक भव्य एवं गरिमामय आयोजन के माध्यम से स्वेटर वितरित किए जाएंगे। वितरण केंद्र के संयोजक अंतिम जैन ने बताया कि इस आयोजन में दानवीर शैलेन्द्र घीया, कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी के साथ क्षेत्रीय विधायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, वरिष्ठ समाजसेवी एवं विभाग के अधिकारियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विद्यालय प्राचार्य अबरार खान ने आयोजन में संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं। इस अवसर पर कन्या विद्यालय पारा के आषीष पंड्या, रामचंद प्रजापत, बलोला स्कूल के प्राचार्य धनराज डामोर भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post