शराबियों ने की युवक के साथ मारपीट
(अमर,जी)
अमरवाड़ा:-- लहगडुआ निवासी दुर्गेश पिता मोहनलाल उम्र 34 वर्ष रात्रि 9:00 बजे खेत गया था तभी ट्रैक्टर से कुछ व्यक्ति जो शराब से सराबोर थे ने दुर्गेश के साथ मारपीट कर दी जिसके चलते युवक घायल हो गया आसपास के राहगीर ने हंड्रेड डायल को फोन किया जिसके चलते आरक्षक 687 कन्हैया और अजय डेहरिया की सूझबूझ से युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
(अमर,जी)
अमरवाड़ा:-- लहगडुआ निवासी दुर्गेश पिता मोहनलाल उम्र 34 वर्ष रात्रि 9:00 बजे खेत गया था तभी ट्रैक्टर से कुछ व्यक्ति जो शराब से सराबोर थे ने दुर्गेश के साथ मारपीट कर दी जिसके चलते युवक घायल हो गया आसपास के राहगीर ने हंड्रेड डायल को फोन किया जिसके चलते आरक्षक 687 कन्हैया और अजय डेहरिया की सूझबूझ से युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Tags
chhindwada