अवैध सट्टा के खिलाफ दमुआ पुलिस की बडी कार्यवाही | avedha satte ke khilaf dmuaa police ki bdi karwahi

अवैध सट्टा के खिलाफ दमुआ पुलिस की बडी कार्यवाही  
अवैध सट्टा के खिलाफ दमुआ पुलिस की बडी कार्यवाही  | avedha satte ke khilaf dmuaa police ki bdi karwahi

(रफीक आलम)  
दमुआ- विगत कई दिनो से अवैध सट्टा पट्टी काट रहे दिलीप पिता शंकर पवार उम्र 30 वर्ष को एक सट्टा पर्ची नकदी रकम ₹ 660 रू व पर्चा सहित दमुआ पुलिस ने जप्त किया,सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा आरोपी ने पुलिस के पूछताछ पर बताया की वह  रज्जु के लिए कमीशन पर सट्टा लिखने का काम विगत कई दिनों से करते आ रहा है,दौनो पर पुलिस मामले मे 109 आईपीसी के तहत मामला कायम किया गया है, पूरी कार्यवाही में एस.आई रामभुवन कौल, पी.एस.आई. भारती मसराम,  कान्सटेबल लखन, सैनिक अशफाक द्वारा आरोपी को पकड कर.कार्रवाई की गई, आपको बता दें कि दमुआ व आपपास के ग्रामीण क्षेत्रों कई दिनों से अवैध सट्टा पट्टी का खेल बड़ी जोरों पर चल रहा है, और अब दमुआ पुलिस सक्रिय होकर उन पर कार्रवाई कर रही है,और दमुआ क्षेत्र की जनता भी नये थाना प्रभारी पर क्षेत्र संचालित अवैध कारोबार पर पुर्ण विराम की उम्मीद लगाई है,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post