स्कूली छात्रो के प्रति अधिकारियों उदासीन व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा | Schooli chhatro ke prati adhikariyo udasin vyavhar ko lekar jila congress adhyaksh

स्कूली छात्रो के प्रति अधिकारियों उदासीन व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा

स्कूली छात्रो के प्रति अधिकारियों उदासीन व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में सरकारी छात्रावास एवं आश्रम में निवासरत छात्र छात्राओं के प्रति जवाबदार जिले के अधिकारियों का उदासीन व्यवहार एवं उनके साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को शिकायती पत्र लिखा है। इसकी प्र्रतिलिपी उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, कलेक्टर श्रीमती गुप्ता को भी सौंपी है। अपने इस पत्र में पटेल ने उल्लेख किया है कि विभागीय अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी स्कूली एवं आश्रम छात्रावास में निवारत छा. छात्राओं के साथ  बुरा बर्ताव कर रहे है। छात्र छात्राओं की गंभीर समस्याओं का उनके द्वारा कोई समाधान नही किया जाता है।इसी का उदाहरण शा.आदिवासी महाविद्यालय बालक छात्रावास आलीराजपुर में निवासरत छात्रों के साथ देखने को मिला है। यंहा कुल 70 छात्र निवासरत है। इन बच्चों खाना मात्र 1 रसोईन बना रही है। नियमानुसार 3 रसोईन की व्यवस्था होना चाहिए। एक रसोईन होने के कारण समय पर छात्रों का भोजन ओर नाश्ता नही बन पाता है। मजबूरीवश इस कार्य में छात्रों को जुटना पडता है। इस वजह से वे कालेज समय पर नही जा पाते है। इससे उनकी पढाई बाधित हो रही है।यह समस्या विगत 8 माह से बनी हुई है।छात्रों ने अनेक बार वरिष्ठ अधिकारियों को इस बाबद शिकायत की परन्तु अभी तक कोई हल नही निकला है। आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मीना मंडलोई को शिकायत की तो उन्होेने दो टुक बोल दिया दिया आप लोग खुद भोजन बनाओ। इसी तरह दिनांक 13 /11/2019 को यह छात्र आलीराजपुर एसडीएम के समक्ष यह समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया ओर बोला कि इस तरह सीधे मेरे पास क्यों आए...?  क्या आप लोग प्रधानमंत्री के पास भी इस तरह चले जाओगे।छात्रों की समस्या हल करने के बजाए उन्होने बुरी तरह से डांटा ओर अपमानित किया। जिससे छात्रों में अधिकारियों के  खिलाफ कडा आका्रेश है।जवाबदार अधिकारी नही चाहते है कि जिले की शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो। जिले से प्रतिदिन बडी संख्या में पढाई छोड कर बच्चें मजदूरी हेतु बाहरी जिले में पलायन कर रहे हैै। उनकी कोई रोकथाम जिला प्रशासन नही कर रहा है। जिले के छात्रावास-आश्रम में अधिक्षकों के प्रभार को लेकर भी बडा विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण भी छात्र छात्राओें की सही देखरेख नही हो रही है। आश्रम छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण भोजन भी नही बन रहा है। अभाव में ओर बडी परेषानियों के बीच छात्रों को अध्ययन करना पड रहा है।षासन की योजनाओं का समुचित लाभ इन्हें नही मिल रहा है। इसके अलावा जिले के अनेक अधिकारियों के बंगले ओर आफिस पर स्कूल ओर आश्रम छात्रावास में कार्यरत भ्रत्य,वाटरमेन,रसोइन नियम विरूद्ध कार्य कर रहे है।  कुल मिलाकर जिला प्रशासन के ऐसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से जिले का शैक्षणिक स्तर बुरी तरह गिर रहा है। इससे प्रदेश कांग्रेस सरकार की छवि खराब हो रही है ओर बदनामी हो रही है।मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिले ओर प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढे परन्तु यंहा जिले में स्थिति उलट है। कांगे्रसी नेता महेष पटेल ने मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री एवं अन्य से मांग की है कि जिले में सरकारी आश्रम छात्रावास एवं स्कूली छात्र छात्राओें प्रति जिला प्रशासन का जो गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बना हुआ उसके खिलाफ कडी कार्यवाही करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने एवं शा.आदिवासी महाविद्यालय बालक छात्रावास आलीराजपुर ंमें अतिरिक्त 2 रसोईन की व्यवस्था की जावें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि इस दिषा में यदि शीघ्र कदम नही उठाये गये तो आलीराजपुर आगमन पर प्रभारी मंत्री का पीडित छात्र छात्राओं द्वारा घेरावकर विरोध प्रदर्षन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments