विधायक ने कहा थेली का दुध ना खाकर पशुपालन कर घर का दुध खाये | Vidhayak ne kaha theli ka doodh na khakar pashupalan

विधायक ने कहा थेली का दुध ना खाकर पशुपालन कर घर का दुध खाये

विधायक ने कहा थेली का दुध ना खाकर पशुपालन कर घर का दुध खाये

आजाद नगर - मप्र शासन दाँरा पशु पुरूस्कार योजना मे चशे आजाद नगर पहुची क्षेत्रिय विधायक कलावती भुरिया ने कहा कि शासन चाहती हे थेली का दुध ना खाकर हर घर मवेशी पालकर घर मे शुद्ध दुध खाओ ओर बचा दुध बेचकर अपना परिवार चलाओ । भुरिया ने आगे कहा कि हमे माँलवा निमाड कि तजँ पर हर घर भेस गाय पालना चाहिये । आज नगर पंचायत अध्यक्ष निमला डावर ने भी पशु प्रतियोगिता मे इनाम लिया । ऐसे आप लोग भी पशु पालक अपना परिवार का गुजारा कर सकते हे । विधायक कलावती ने गोपाल पुरूस्कार योजना मे भारतीय नस्ल की गाय एंव भैस के लिए प्रथक प्रथक प्रतियोगिताओ मे भेंस वंशी के हितग्राही मे प्रथम पुरूस्कार राकेश सुकलाल को 10 हजार रू , द्वितीय निमला माधवसिह को 7 हजार पाँच सो रूपये , तृतीय पुरूस्कार शेर खान अताऊल्ला खान को 5 हजार प्रमाण पत्र दिया गया व गायवंशी मे  प्रथम पुरूस्कार मोनिका पवन को 10 हजार रू , द्वितीय पुरूस्कार  मो शफीक मो: शेख को सात हजार पाच सो रूपये , तृतीय पुरूस्कार सुमीत हरीश को 5 हजार रू का प्रमाण दिया गया । 

पशुचिकित्सक ब्लाक अधिकारी एम एस खरत ने कहा कि ये ब्लाक स्तय कि गाय व भेस चयनित हुई हे वो जिला स्तर पर गायवंशी व भैस वशी भी प्रतियोगिता मे भाग ले सकती हे जिला स्तरीय मे प्रथम पुरूस्कार 50 रू द्वितीय 25 हजार , तृतीय 15 हजार व सात्वना पुरूस्कार भी सात गाव व सात भैस वंशीय को 35 हजार रूपये को देने की बात कही व राज्य स्तृ पर प्रथम दो लाख , द्वितीय एक लाख व तृतीय 50 हजार देने की बात कही । कृषी विस्ताऋ अधिकारी ने कहा कि आप लोग कृषि व पशु पालन पर ध्यान दे तो गुजरात प्लायन करने की जरूरत नही होगी परन्तु आप को दिल से काम करना होगा।

इस अवसर पर लहीक मो: शेख , मदन डावर , आन्नद शाह , थाना प्रभारी केलाश बारिया , पशु विभाग के नरसिह हिसोरे , मोहनसिह सोलकी , जवसिग कटारा , शेलेन्द गाडर , अजुन मुजाल्दा , राकेश हिसोर ,सुनिल रावत , जितेन्द रावत , सुरेश डावर , संजय तोमर , महेश बामनिया , किशोर नायक , ध्यानसिह चोहान , सुन्दरसिह नायक , भारतसिह बामनिया आदि मोजुद थै । संचालन हेमन्त गुप्ता व आभार एम एस चंगोड ने माना ।

Post a Comment

0 Comments