स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के खेड़लीबाजार में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डी एम बी पब्लिक स्कूल खेड़लीबाजार में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र - छात्राओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।स्कूल संचालक अधिवक्ता नवीन बिहारिया ने बताया कि शाला मे प्रति वर्ष बाल दिवस के अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक एवं स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल सजाएँ। बच्चों के द्वारा पानी पुरी, इडली, बड़े, समोसे, छोले, चना फ्राय,ब्रेड पकोड़े, सहित अन्य व्यंजन बना कर लाए तथा दुकान लगाकर बेचे। इस अवसर पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु सरपंच रानी योगेश रघुवंशी, राजेन्द्र बिहारिया, डा.सुखदेव कवड़कर, चन्द्रभान वागद्रे, यदुराज रघुवंशी, सचिन बिहारिया,मुकेश बिहारिया, सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं पालकगण मौजूद रहे।
Tags
dhar-nimad