गणवेश की समस्याओं को लेकर जिले के छात्र प्रभारी मंत्री बघेल को अवगत कराएंगे | Ganvesh ki samasyao ko lekar jile ke chhatr prabhari mantribaghel ko

गणवेश की समस्याओं को लेकर जिले के छात्र प्रभारी मंत्री बघेल को अवगत कराएंगे

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में जिला प्रशासन की हठधर्मिता और लापरवाही की वजह से स्कूली छात्र-छात्राएं भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। जवाबदार अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नही कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर जिले के स्कूली छात्रगण जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष  महेश पटेल के नेतृत्व में जिले के प्रभारी मंत्री   सुरेंद्रसिंह बघेल से मुलाकात करेंगे और  अपनी ज्वलन्त समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आपको वर्तमान दौर में अभागा ओर अनाथ महसूस कर रही है। यह सब जिले के जिम्मेदार ओर  लापरवाह अधिकारियों की वजह से हो रहा है। आपने बताया कि यहां स्थित शासकीय महाविद्यालय के आदिवासी हॉस्टल बालक छात्रावास में  रसोइन की पूर्ति नहीं होने के कारण यहां निवासरत छात्रगणों  को विगत 8 माह से भोजन सम्बन्धी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वयं को खाना बनाना पड़ रहा है।

अधिकारियों को अनेक बार शिकायत की, परन्तु सिर्फ अपमान मिला। इसके अलावा जिले में आधा शिक्षण सत्र बीत चुका है, इसके बाद भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को गणवेश अभी तक नहीं मिले हैं। छात्रगण फटे हाल स्कूल में अध्ययन करने को विवश है। बच्चो की हक की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार हड़प रहे हैं।श्री पटेल ने  बताया कि जिले में व्याप्त अधिकारियों की इस अराजकता, मनमानी ओर धांधली के सम्बंध में छात्रगण जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल से मिलकर उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराएंगे। पटेल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि प्रदेश का हर जिला मॉडल बने और हर जिला विकास के नए शिखर को छुए। परन्तु जिले के निक्कमे हठधर्मी ओर भृष्ट अधिकारी मुख्यमंत्री के इस नेक इरादे और उनके विकासमूलक सपने को ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं। इस वजह से जिले का विकास अवरुद्ध हो रहा है। जिले के जनप्रतिनिधियों के सुझाव और उनके पत्रों पर अधिकारी द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। इस सारे समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री  बघेल को अवगत कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post