सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसानो, जरूरतमंद और आमजनो को जोडा जा रहा हे - विधायक पटेल | Sarkar ki yojnao ke madhyam se garib kisano jaruratmando

सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसानो, जरूरतमंद और आमजनो को जोडा जा रहा हे - विधायक पटेल

सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसानो, जरूरतमंद और आमजनो को जोडा जा रहा हे - विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षैत्र के सोण्डवा विकासखण्ड ग्राम दरकली में करोड़ो की लागत से बनने वाले पुल का विधिवत भूमिपूजन किया। ग्राम दरकली में निर्मित होने वाले नदी पुल की लागत तीन करोड़ अठावन लाख चोबीस हजार रुपए है। कार्यक्रम के दोरान विधायक श्री पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो को हार-फुल माला पहनाकर उनको श्रीफल एवं साल भेटकर सम्मान किया साथ ही भुमिपुजन भी बुर्जुगो से कराया। ग्राम मे एक बडे पुल के निर्माण होने से ग्रामवासियो के चेहरो पर खुशिया नजर आ रही थी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन उपस्थित थे। 

सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसानो, जरूरतमंद और आमजनो को जोडा जा रहा हे - विधायक पटेल

सरकार आदिवासी अंचलो के विकास ओर उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

ग्राम दरकली मे हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि मप्र की सरकार आदिवासी अंचल ओर पिछडे क्षेत्रो के विकास ओर उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आदिवासी अंचलो के विकास के लिए सदेव तत्पर है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसानो, जरूरतमंद और आम आदमी को जोडा जा रहा है। आगामी दिनो मे विधानसभा क्षेत्र मे विकास के कई कार्य प्रारंभ किए जाएगे। जिसमे विधानसभा के अनेको ग्रामो मे नित-नए आयाम स्थापित किए जाएगे। आदिवासी क्षेत्रो के विकास के कोई कमी नही आने दी जावेगी। इस दोरान विधायक पटेल ने उपस्थित ग्रामवासियो से आहवान किया हे कि वह प्रदेश सरकार की महत्वपुर्ण योजनाओ का लाभ उठाए ओर ग्रामीणजन अपने बच्चो को स्कुल भेजकर उसे शिक्षित करे। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच राधेश्याम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल थेपड़िया बाबूजी, सेवादल प्रदेश सचिव चतरसिंह मंडलोई, युवक प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, कारसिंह ओहरिया, पूनम लोहारिया, चतरसिंह लोहारिया, नाना लोहारिया, कुरसा लोहारिया, करमसिंह तोमर सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News