सरकार आदिवासी अंचल ओर पिछडे क्षेत्रो के विकास ओर उत्थान के लिए प्रतिबद्ध - विधायक पटेल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधानसभा क्षैत्र के सोण्डवा विकासखण्ड ग्राम कुकड़िया एव केल्दी की माल में करोड़ो की लागत से बनने वाले दो बड़े पुल का भूमिपूजन किया। ग्राम कुकड़िया में निर्मित होने वाले पुल की लागत तीन करोड़ छियाशी लाख व केल्दी की माल में बनने वाले पुल की लागत दो करोड़ एकत्तीस लाख से बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दोरान विधायक श्री पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो को हार-फुल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि मप्र की सरकार आदिवासी अंचल ओर पिछडे क्षेत्रो के विकास ओर उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरुप अलीराजपुर जिले मे विकास के कई महत्वपुर्ण कार्य किए जा रहे है। आने वाले समय मे विधानसभा क्षेत्र मे विकास की गंगा बहने वाली है। आदिवासी अंचल के विकास के कोई कमी नही आने दी जावेगी। शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हर नागरिक को मिलना चाहिए यह मेरा निरंतर प्रयास रहेगा। श्री पटेल ने उपस्थितजनो से कहा कि अगर आपकी कोई भी समस्याए हो तो आप मुझे व्यक्तिगत रूप से मिलकर बताए में हर समस्या का हल करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सोण्डवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन भाई सरपंच, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, हरदास भाई, वालसिंह सरपंच कुकड़िया, भूरसिंह सरपंच टेमला, दलसिंह सरपंच, खैरवाड़ा विक्रम भाटिया, युवक प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, मंसूर मर्चेंट ,रोशिया भाई, भांगड़ा भाई, किशन भाई, वेस्ता भाई, केचिया भाई जनपद सदस्य,सिरला भाई, धुँधरिया भाई, वेरसिंह, भूल सिंह, लकेश निगवाल सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक पटेल ने ग्राम सोलिया के नवीन शाला भवन का किया उदघाटन
सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत ग्राम सोलिया विकासखण्ड सोण्डवा में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने लागत सोलह लाख अट्ठावन हजार की स्वीकृति लागत के माध्यमिक विद्यालय सोलिया के नवीन भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर ग्राम के उपस्थित वरिष्ठजनों का विधायक पटेल ने हारसिंह बाबा, भुवान दादा, कालू काका, रंगला बाबा एवं दादी इंदाबाई को शॉल-श्रीफल भेटकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। यहा हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ आदिवासी क्षेत्रो की शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। ग्रामीणजन अपने-अपने बच्चो को स्कुल भेजकर उसे शिक्षित करे। गामिण क्षेत्रो मे जिन ग्रामो मे स्कुल नही हे वहा पर भी स्कुल भवन बनाकर शिघ्र संचालित की जाएगी। स्वागत भाषण देते हुए बीआरसी भंगुसिह तोमर ने कहा कि आज के समय में शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, शिक्षा ही विकास का माध्यम है, नवीन भवन का निर्माण होने से छात्रों एवं ग्रामवासियो में उत्साह का माहौल हैं। उपस्थितजनों को विभाग की विभिन्न योजनाओं को जानकारी देने के साथ ही बाउंड्रीवाल एवं पानी के लिए हेण्डपम्प खनन की मांग की। इस अवसर पर आरईएस कार्यपालन यंत्री एसएस झंडिया, एसडीओ श्री पंवार, संकुल प्राचार्य वालपुर हिरमल नरगांवा, बीएसी रायसिंह अवासिया, कलसिंह डावर, सागरसिंह निगवाल सीएसी इंदरसिंह खरत, बॉन्डसिंह जमरा, कारसिंह कनेश शाला प्रभारी सुलवंत चोगड स्टाप शिक्षक मेहताबसिंह मण्डलोई, अंतर चोगड, शंकरसिंह बघेल, मगनसिंह चोहन एवं अनिल कुमार वाणी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीएसी रायसिंह अवासिया एवं आभार एसएस के श्री झंडिया ने माना।
Tags
jhabua

