संत रामपाल जी के अनुयायियों ने आज पुलिस थाने पर जाकर ज्ञापन दिया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - सन्त रामपाल जी के अनुयायीयो ने आज अंजड़ पुलिस थाने में पहुचकर ज्ञापन दिया और मांग की की हमसभी रामपाल जी के अनुयायी है शांति के साथ सत्संग ओर प्रवचन कर सन्त रामपाल जी के विचारों को प्रचारित प्रसारित करते है सुसाढ़ नदी के समीप बने हुए हनुमान जी के मंदिर में शांति पूर्वक सत्संग भजन करते है वहा हनुमान जी मन्दिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्त एव पुजारी द्वारा हमारे को सत्संग से रोका जाता है और पूछने पर देख लेने की बात कहते ओर उल्टा हमारे खिलाफ इनके द्वारा कल पुलिस थाने में ज्ञापन देकर झूठे आरोप लगाए जारहे ओर मन्दिर में जाने से रोक रहे है अतः हम सभी आपको ज्ञापन सोप कर उचित कार्यवाही की मांग करते है।
Tags
badwani