जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन मैं बलवा ड्रिल की | Jile main kanun vyavastha banaye rakhne ke liye police line main bakwa dril ki

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन मैं बलवा ड्रिल की

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन मैं बलवा ड्रिल की

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज दिनांक 5 नबम्बर 2019 को पुलिस लाइन झिंझरी में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यावर के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन में बलवा ड्रिल की गई। जिसमें एक पार्टी बलवा कर रही थी जिसका नेतृत्व डीएसपी बी एन वसावे कर रहे थे । बलवा नियंत्रण पार्टी का नियंत्रण डीएसपी सौरभ कुमार नेतृत्व कर रहे थे। बलवाइयों की समस्याये सुनने एवम चेतावनी देने का कार्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार पटेल उपस्थित रहे।

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन मैं बलवा ड्रिल की

बलवाइयों द्वारा नारेबाजी एवम पत्थर बाजी लगातार करने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने वलबाई पार्टी को गैर कानूनी घोषित किया  जिसके बाद डीएसपी सौरभ कुमार ने बलवा नियंत्रण पार्टी को बलपूर्वक बलवाइयों से निपटने के लिए आदेशित किया गया। जिसमे आँशु गैस के गोलों का अभ्यास किया गया। सशस्त्र पार्टी का भी अभ्यास किया गया। वलबाई के घायल होने पर तत्काल एम्बुलेंस लेकर उनि प्रीति पांडेय पहुची घायल व्यक्ति को रेस्क्यू करें का अभ्यास किया गया। वलवा ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, वैज्ञानिक अधिकारी रक्षित निरीक्षक एवम कटनी सिटी के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन मैं बलवा ड्रिल की

Post a Comment

Previous Post Next Post