सांसद डामोर ने छकतला एवं नानपुर में सीसी रोड का किया भूमिपूजन | Sansad damor ne chhaktala evam nanpur main cc road ka kiya bhumi pujan

सांसद डामोर ने छकतला एवं नानपुर में सीसी रोड का किया भूमिपूजन

सांसद डामोर ने छकतला एवं नानपुर में सीसी रोड का किया भूमिपूजन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को सांेण्डवा विकासखंड के ग्राम छोटी गैन्द्रा, कालीबैल, मथवाड, खेरवाडा, थरवाटा, कोसरिया, बड़ी सिरखड़ी उमरठ, सांकड़ी का दोरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। इस दौरान उन्होंने ग्राम छकतला में सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। सासंद डामोर के साथ पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान भी मौजूद थे। वहि ग्राम ग्राम नानपुर मे सासंद डामोर द्वारा वार्ड क्रमांक 6 में सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आतिशबाजी कर ढोल-ढमाकों के साथ जुलूस निकाला गया। भूमिपूजन के अवसर पर सांसद डामोर ने कहा कि भाजपा की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं, इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे सांसद के रूप में चुनकर दिल्ली भेजा है, मैं क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इस रोड़ के बन जाने से ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही लोगों को आने जाने की परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी।  पूर्व विधायक चोहान ने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनता से बड़े बड़े वादे किये थे, लेकिन कांग्रेस सरकार को एक साल होने को आ रहा हैं अभी तक जनता से किया हुए वादों का कोई अता पता नही हैं। कार्यक्रम में सरपंच विक्रम अचपई, वकिलसिंह ठकराला, सरपंच नरिंग मोरी, रायसिंह भाई, सुरपाल भाई सांकड़ी, भूरसिंह भाई उमरठ, रिंकेश तंवर, पार्षद रीतेश डावर, गिरिराज मोदी, सरपंच सावन मरू और पूर्व सरपंच समर्थ मौर्य, सरपंच महताब कनेश आदी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post