दिशा की बेठक मे सांसद गुमानसिंह डामोर ने जिले के विकास हेतु मिलकर काम करने की बात कही | Disha ki bethak main sansad gumansingh damor ne jile ke vikas hetu

दिशा की बेठक मे सांसद गुमानसिंह डामोर ने जिले के विकास हेतु मिलकर काम करने की बात कही

दिशा की बेठक मे सांसद गुमानसिंह डामोर ने जिले के विकास हेतु मिलकर काम करने की बात कही

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति दिषा की बैठक रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयेाजित हुई। बैठक में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एएसपी सीमा अलावा, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय सहित समिति सदस्यगण, सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चैहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष कट्ठीवाडा शरमी पचाया एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, कृषि विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, ग्रामीण आजीविका मिषन, विद्युत विभाग, एमपीईबी, जनजातीय कार्य विभाग, स्कूल षिक्षा, जल संसाधन, आरईएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तृतीय फैस में शेष मार्गों को जोडने हेतु निर्देष दिए। निर्माणाधीन सडकों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं सडकों की सुधार संबंधित निर्देष दिए। कृषि विभाग को क्षेत्र में कृषि रकबा बढाने के निर्देष दिए। सांसद श्री डामोर ने बैठक में परंपरागत कृषि विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की। ईई पीएचई को निर्देष दिए कि जिले में पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करने के साथ-साथ जल गुणवत्ता, गर्मीयों के मद्देनजर पेयजल की स्थिति सुष्चिित करने, सहित पेयजल परीक्षण केन्द्र की स्थिति बताने के निर्देष दिए। बैठक में एमजीनरेगा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और वितरण की सुनिष्चितता के निर्देष दिए। जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एवं पेंषन शत-प्रतिषत प्रदान करने की सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में निर्देष दिए कि जिले के ऐसे दिव्यांगजन जो स्वरोजगार हेतु तीन पहिया ईरिक्षा या पेट्रोल वाहन लेने के इच्छुक है ऐसे आवेदकों के प्रस्ताव तैयार कराए, उक्त के संबंध में सांसद श्री डामोर ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री से प्रस्ताव स्वीकृति हेतु चर्चा करने की बात कही। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डिजीटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए महिला समूहों का सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार गतिविधियों से जोडने तथा जैविक खेती के साथ साथ समूह के उत्पादकों को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने सबंधित निर्देष दिए। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यो की समीक्षा करते हुए मथवाड सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में विद्युत वितरण की व्यवस्था सुनिष्चित करने तथा फीडर सेपरेषन, वोल्टेज समस्या के निराकरण संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। जीएमडीआईसी को निर्देष दिए कि विभिन्न स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत युवाओं को सहजता से ऋण की उपलब्धता सुनिष्चित हो इसके लिए विषेष प्रयास किये जाए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिले के आम्बुआ, छकतला, वालपुर सहित अन्य कस्बाई क्षेत्रों में राष्ट्रीकृत बैंक की शाखाएं खोलने संबंधित पत्राचार एवं आवष्यक कार्रवाई हेतु निर्देष दिए। जिले में षिक्षा गुणवत्ता हेतु विषेश प्रयास के निर्देष दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। पोषण आहार की न्यूटीषन वेल्यू की समय समय पर जांच किये जाने के भी निर्देष दिए। महाविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों को लंबित छात्रवृत्ति भुगतान संबंधित विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में वित्तीय साक्षरता हेतु हाट बाजारों में चलचित्र प्रदर्षनी के माध्यम से जनजागरूकता हेतु विषेष प्रयास किये जाए। सांसद श्री डामोर ने पषुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में दुग्ध उत्पादन एवं कलेक्षन हेतु मिल्क रूट तैयार करने तथ जिले में कृत्रिम गर्भाधान कार्य हेतु विषेष प्रयास के निर्देष दिए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने पीडब्ल्यूडी ईई को अलीराजपुर में बायपास मार्ग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मिलकर जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करे। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी गरीब और अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए विषेष प्रयास करें। कार्य के क्रियान्वयन हेतु व्यवस्थित प्लानिंग एवं क्रियान्वयन को सुनिष्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं विभागीय अधिकारीगण ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एएसपी श्रीमती अलावा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सांसद श्री डामोर का स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments