संगठन को गांव-गांव फलिये-फलिये तक विस्तारित करने हेतु कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
झाबुआ (मनीष कुमट) - विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार विभाग की जिला स्तरीय बैठक 28 नवंबर, गुरूवार को कोकावद स्थित षिव मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, धर्म प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख उमेषभाई, जिला प्रमुख संत. कमलसिंह महाराज उपस्थित थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने षिव मंदिर में भगवान षिवजी के दर्षन-पूजन कर माल्यार्पण किया। बाद मंदिर परिसर में स्थापित विहिप धर्म प्रसार के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला प्रमुख रहे जिले के आदिवासी संत स्व. खुमसिंह महाराज के चित्र पर भी माल्यार्पण किया। तत्पष्चात् अतिथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन देने के साथ ही मुख्य रूप से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य अतिथि विहिप के विभाग संगठन मंत्री श्री मकवाना ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को संगठन एवं उसके कार्यों को विस्तारित करने हेतु गांव-गांव फलिये-फलिये तक ले जाना है। इस हेतु कार्यकर्ताओं की जवाबदारियां भी दी गई।
यह रहे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार के पदाधिकारियों में जोगाभाई, रमेषभाई, वालाभाई, अनसिंहभाई, प्रेम डामोर, वरसिंहभाई, गोपाल, रामसिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थ्थित थे। अंत में आभार विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने माना।
Tags
jhabua