ज्ञापन सौंपकर समस्याओं और मांगों से करवाया अवगत | Gyapan sop kr samasyaon or mango se karaya avgat

ज्ञापन सौंपकर समस्याओं और मांगों से करवाया अवगत

ज्ञापन सौंपकर समस्याओं और मांगों से करवाया अवगत

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ झाबुआ का प्रतिनिधि मंडल 28 नवंबर, गुरूवार को जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पठान से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं संबंधी विस्तृत चर्चा करते हुए उनके त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया।

डॉ. पठान से चर्चा में संघ के जिलाध्यक्ष नटवरसिंह राठौर ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित नवीन आवास भवनों का कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाए। नवीन आवास भवनों के निर्माण हेतु आवंटित रिक्त करवाएं। वर्तमान में आवास आवंटन समिति निष्क्रीय है। जिसका पुर्न गठन कर उसके माध्यम एवं सहमति से आवास का आवंटन सुनिष्चित किया जाए एवं आगे चर्चा करते हुए जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के शत-प्रतिशत नामिनेशन सुनिष्चित करने जीपीएफ एवं डीपीएफ रिकार्ड संधारित करने तथा पास-बुक की प्रविष्टियां संधारित करने हेतु आग्रह किया। अधिकांष मैदानी एवं टेक्निकल स्टॉफ का वेतन निर्धारण कर कई वर्षों से कोष एवं लेखा से पारित नहीं करवाए गए है। इसके अलावा त्रैमासिक विभागीय परामर्षदात्री समिति की बैठक करने एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय समयमान वेतनमान के पात्र कर्मचारियों को इसका लाभ तुरंत दिलवाने की मांग की।

तत्काल निराकरण का दिया आष्वासन

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पठान ने ज्ञापन प्राप्त करने एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याएं जानने के बाद समस्त समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण का आष्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सचिव निर्मल सिसौदिया, रमेश सोलंकी, गोविन्द वाल्मीक, कमला कटारा, सुवैया शेख, दीपमाला, सुनिता तोमर, संगीता परमार, प्रीती वसुनिया, गीता सोलंकी आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post