लक्ष्य बनाकर एकाग्रता से मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी - विधायक कांतिलाल भूरिया | Laksh banakar ekagrta se mehnat karenge to nishchit hi safalta kadam chumegi

लक्ष्य बनाकर एकाग्रता से मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी - विधायक कांतिलाल भूरिया

लक्ष्य बनाकर एकाग्रता से मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी - विधायक कांतिलाल भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई झाबुआ में दो दिवसीय वाषिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ 28 नवंबर, गुरूवार को हुआ। इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नव-निर्वाचित झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, वार्ड क्र. 10 की पार्षद श्रीमती उषा विवेक येवले एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृट उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा प्रारंभ में मां सरस्वतीजी के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण किया गया। पश्चात् अतिथियों का स्वागत बैंच लगाकर किया गया। अतिथि परिचय एवं स्वागत तथा संस्था का मांग-पत्र का वाचन संस्था प्राचार्य रविन्द्रसिंह सिसौदिया ने देते हुए विद्यार्थियों के लिए ऑडिटोरियम हॉल निर्माण की मांग की। शाला का प्रगति प्रतिवदेन का वाचन मुख्य परामर्षदाता ऋ़तुराजसिंह राठौर ने करते हुए शाला की उपलब्धियों से अतिथियों का अवगत करवाया।

लक्ष्य बनाकर करे अध्ययन कार्य

मुख्य अतिथि विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि पढ़ाई एवं खेल को अपना लक्ष्य बनाकर एकाग्रता से मेहनत करेंगे, तो निष्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। लक्ष्य से भटकने से दिषाहीन हो जाएंगे। विधायक श्री भूरिया ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के दौरान वे खेलकूद की सभी विद्याओं में भाग लेकर शालेय, राष्ट्रीय के साथ यूनिवर्सिटी तक चैंपियन रहे हे। इसके साथ ही अध्यापन कार्य में भी नियमित ध्यान देकर वे आज इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने संस्था के ऑडिटोरियन निर्माण की मांग पर कहा कि वे कार्य को पूरा करने में विष्वास रखते है, घोषणा में नहीं, इसे जल्द ही पूर्ण करवाएंगे।

देश की भावी पीढ़ी का निर्माण कर रहा रातीतलाई स्कूल

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहता ने अपने उद्बोधन में शाला की गतिविधियों की प्रसंषा करते हुए देष की भावी पीढ़ी का निर्माण करने हेतु सभी को साधुवाद दिया एवं भरोसा दिलवाया कि जिस ऑडिटोरियन की मांग आपने की है, उसे विधायक श्री भूरिया जरूर पूरी करेंगे, यह उनके लिए अत्यंत ही छोटा कार्य है। अतिथि यषवंतसिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में छात्रां को प्रेरक प्रसंग एवं महापुरूषों डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, थॉमस एडिसन, क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जीवन वृतांतों का उदहारण देते हुए असफलता से निराष ना होकर कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन देवयानी नायक ने किया एवं आभार संस्था के पीटीआई कुलदीप धाबाई ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post