आरपीएफ थाने मेघनगर पर हुआ कार्यक्रम
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मंडल रतलाम केमेघनगर मे शुक्रवार दिनांक 22.1.2019 को आरपीएफ के पी सी मीना साथ स्टाफ के HC गोपाल सिंह राणावत,HC कपिल सचान,Ct तुलसी राम परमार,ct संदीप जॉन, Ct अमरचंद ,Lct अनिता,Lct पूनम ने चाइल्ड लाइन रतलाम से गोपाल चौहान अपनी टीम के साथ आने पर उसके साथ मिलकर मेघनगर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन नम्बर 1098,तथा RPF हेल्प लाइन नम्बर 182 के बारे में प्रचार किया गया गया जिसमे बताया गया कि किसी को भी कोई लावारिश बच्चा मिलने पर उक्त बताए नम्बर पर तुरन्त सूचना दे। वाह नागरिकों से भी जागरूक रहने की अपील की गई।
Tags
jhabua