भीम सेना ने बाबा रामदेव के खिलाफ राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन | Bheem sena ne baba ramdev ki khilaf rashtrapati mahoday ke naam sopa gyapan

भीम सेना ने बाबा रामदेव के खिलाफ राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन 

भीम सेना ने बाबा रामदेव के खिलाफ राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन

पिथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर में भीम सेना (आर्मी) मध्यप्रदेश द्वारा सेक्टर नंबर 1 थाना प्रभारी को बाबा रामदेव के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भीम सेना (आर्मी) जिला धार मध्यप्रदेश और डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर नगर जिला इंदौर एवं धार जिला बाल्मीकि महापंचायत पीथमपुर ने ज्ञापन में निवेदन करते हुए लिखा हैं कि योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा रामा स्वामी पेरियार, लखनजी यादव, डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी की विचारधारा को आतंकवादी विचारधारा कहा हैं एवं बाबा साहब अंबेडकर को अपशब्द बोलकर गलत टिप्पणी कर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया है, जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है। जिससे की जनमानस में असांप्रदायिकता फैल सकती है और अंबेडकर अनुयायियों में असंतोष का वातावरण बन रहा है जिससे अशांति फैलने का अंदेशा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल रुप से बाबा रामदेव पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी के बारे में अपशब्द कहना मतलब उनका अपमान करने जैसा संपूर्ण भारत देश का अपमान करना साबित होता है। यह अपराध देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उक्त व्यक्ति पर एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके। इस मौके पर भीम सेना (आर्मी) मध्यप्रदेश संयोजक डॉ हेमंत कुमार हीरोले, अविनाश सोनवने, गोविंद चौधरी, मनोज परमार, दिलीप चौहान, राजी मेहरा, अजय निनावा, जितेंद्र परोदिया आदि संगठन के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post