संजय जलाशय रोड अतिक्रमण मुहिम 15 दिन बाद चलेगी, 40 फीट चोड़ा होगा संजय जलाशय मार्ग
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका पीथमपुर के वार्ड क्रमांक 15 ,16 ,17 ,के पार्षद द्वारा एवं प्रतिपक्ष नेता पप्पू असोलिया लालू शर्मा राकेश असोलिया विपुल पटेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका पीथमपुर गजेंद्र सिंह बघेल को लिखित में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि बिना लिखित सूचना के निर्मित भवनों को तोड़ा जाएगा क्योंकि सड़क का निर्माण किया जाना है। नगर पालिका परिषद द्वारा संजय जलाशय रोड के निर्माण की अनुमति दी गई थी। तथा डीपीआर भी बनाई गई है साथ ही आजाद चौक से संजय जलाशय तक यह रोड 40 फीट का बनना है। वर्तमान में यह सड़क कई जगह 18 फीट 28 फीट 20 फीट चौड़ी है स्थानीय मकान मालिकों का कहना कि हमारे पास रजिस्ट्रीया है। साथ ही हमारे मकानों का 4 फीट 8 फीट 10 फीट जमीन जावेगी जिसका मुआवजा भी हमें नगरपालिका के माध्यम से मिलना चाहिए प्रतिपक्ष नेता पप्पू असोलिया ने न.पा. सीएमओ गजेंद्र बघेल से निवेदन किया कि जिनके पास रजिस्ट्रीयां हैं और जिनकी जमीने सड़क निर्माण में जाएंगी उन्हें मुआवजा भी दिया जाए। ताकि वह दुकान एवं भवन निर्माण कर सकें लालू शर्मा ने मांग रखी कि जिन की दुकानें पूरी टूट जाए या टूट रही है उन्हें अन्य जगह दुकानें दी जाए। पटेल ने कहा कि नगर पालिका जो अन्य जगह दुकानें बना रही है। वहां पर दुकानें दी जाए साथ ही मकानों की छतों को छोड़ा नहीं जाए वर्षों से अपना जीवन यापन कर रहे लोगों को इससे बहुत परेशानी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव का कहना था कि 15 दिन का समय दिया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार एवं नगर परिषद द्वारा पारित आदेशों के अनुसार तथा मास्टर प्लान को देखते हुए भोपाल शासन द्वारा संजय जलाशय रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जनहित में है यह और इससे सभी का फायदा होगा। 15 दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, संजय वैष्णव, सुभाष जायसवाल, सीएमओ गजेंद्र बघेल, इंजीनियर उमाशंकर श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी तथा स्थानीय पार्षद पप्पू असोलिया, लालू शर्मा, राकेश वसुनिया विपुल पटेल वह स्थानीय रहवासी की उपस्थिति में सर्व अनुमति से सड़क की नपती करके मार्किंग की जावेगी। तथा अतिक्रमण में आ रहे भवन दुकान में नगर पालिका अतिक्रमण दस्ते के माध्यम से तोड़े जाएंगे सबके हित में काम हो ऐसा नगर परिषद पीथमपुर भी चाहती है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी सहयोग करने को तैयार हैं। पीथमपुर का विकास सभी चाहते हैं। आने वाली पीढ़ियों को कोई नुकसान ना हो इस बात को देखते हुए आजाद चौक से संजय तालाब तक रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है। क्योंकि क्षेत्र में व्यापार की संभावनाएं दिनोंदिन ज्यादा बढ़ रही है। भविष्य को देखते हुए तथा सभी के हितों को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण जरूरी है। इस हेतु रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
Tags
dhar-nimad