आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही, अवैध टिकट बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार | RPF ki badi karyawahi awedh ticket bechte aropi ko kiya giraftar

आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही, अवैध टिकट बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार

आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही,अवैध टिकट बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरैना (संजय दीक्षित) - मुख्यालय झांसी के आदेश के पालन में सोमवार को अवैध रूप से टिकट दलालों के खिलाफ अभियान के तहत  संदिग्ध आईडी की जांच पड़ताल की जा रही हैं।जाँच के  दौरान शुक्ला रिजर्वेशन व शुक्ला आईटी सॉल्यूशन दुकान टाउन हॉल जीवाजी गंज जिला मुरैना मध्य प्रदेश पर पहुंचे निरीक्षक मुरैना निरंजन सिंह निरीक्षक अपराध शाखा ग्वालियर ने मय स्टाफ के साथ छापा मारकर दुकान संचालक अरुण शुक्ला  पुत्र द्वारका प्रसाद शुक्ला उम्र 34 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी शुक्ला हवेली मुरैना गांव थाना सिविल लाइन जिला मुरैना  को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि  आईआरसीटीसी के  तहत प्राइवेट यूजर आईडी पर रेलवे के टिकट बनाकर उनका व्यापार करता हूं।जाँच के दौरान अरुण शुक्ला के कब्जे से प्राइवेट आईडी से बनी टिकट भूतकाल यात्रा के करीब 68 टिकट जिसकी कीमत करीब 65113 रुपए  बतायी गई हैं।रेलवे टिकट अवैध कारोबार के सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अपराध रेलवे एक्ट की धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को मंगलवार को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post