नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने नगर की ज्वंलत समस्याओ को सुना | Navagat thana prabhari koshalya chouhan ne nagar ki jwalant samsyao ko suna

नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने नगर की ज्वंलत समस्याओ को सुना 

कहां दलालों की नहीं गलेगी दाल अवैध मादक पदार्थों पर कसा जाएगा शिकंजा

नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने नगर की ज्वंलत समस्याओ को सुना

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर के थाना प्रांगण परिसर आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं।सोमवार आयोजित की गई शांति समिति बैठक में नगर व क्षेत्र के गणमान्य व पत्रकार बंधुओ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान ने की। थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में किसी तरह के गलत कार्य करने वाले व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने की बात कही। ताकि पुलिस मौके पर पंहुचकर आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध ठोस कार्रवाही कर सके। ऐसे में सौहार्द बिगाडने वाले व्यक्ति से हमें सावधान रहकर पुलिस की मदद करनी चाहिए। थाना प्रभारी ने नगर के ट्रैफिक व्यवस्था और शनिवार हाट बाजार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर परिषद को सफेद चुना लाइन डालने की बात कही साथ ही नगर में अवैध रूप से मादक पदार्थों को बेचने का व्यापार कर रहे लोगों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी थांदला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरनी ने पूर्व में अयोध्या फैसले को लेकर डोर टू डोर मेघनगर पुलिस द्वारा शांति समिति बैठक के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही  थाने पर  चल रही भांजगड़ी दलाली प्रथा पर भी रोक लगाई जाने की बात कही एवं एकता एवं भाईचारे के मेघनगर की मिसाल के किस्से भी सुनाए । वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन ने नगर सुरक्षा समिति में और मजबूती लाने की बात कही पत्रकार निसार पठान ने कविता के माध्यम से पुलिस रात में जागकर हमे सुरक्षित रख आम जनता को कैसे चेन की नींद देती है पर पुलिस के फर्ज निभाने की बात कही इस अवसर पर नगर के व्यापारी बंधु, पत्रकार साथी, गणमान्य नागरिक नगर सुरक्षा समिति के सदस्य,परिषद कर्मी मेघनगर पुलिस थाने का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा बैठक का संचालन नीलेश भानपुरिया ने किया आभार सब इंस्पेक्टर मालीवाड ने माना।

नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने नगर की ज्वंलत समस्याओ को सुना

Post a Comment

Previous Post Next Post