राज्य कराते प्रतियोगिता का आयोजन आगामी माह में एवं सेल्फ डिफेंस एकेडमी का आरंभ
छिन्दवाड़ा (मनीष घोरसे) - जिले में राज्य कराते प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश कराते महासंघ के तत्वधान में दिसंबर माह के 27 से 29 को किया जा रहा है मध्य प्रदेश कराते महासंघ ने यह जिम्मेदारी डायनामिक कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा को सौंपा है, डायनामिक कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा ने आयोजन समिति का गठन किया जिसके अध्यक्ष श्री नितिन खंडेलवाल सचिव राजेश मालवीय कोषाध्यक्ष श्रेय जैन को नियुक्त किया है जो प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कार्यवध होंगे डायनामिक कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश से लगभग 400 खिलाड़ी एवं 50 से ज्यादा अधिकारी भाग लेंगे सचिव राजेश मालवीय ने बताया कि कराते एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद शर्मा मुआ थाई एसोसिएशन अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल कुराश एसोसिएशन अध्यक्ष श्रेय जैन के द्वारा जिले में मार्शल आर्ट एकेडमी को संचालित करने जा रहे हैं जिसके आत्मरक्षा हेतु कराते मुआ थाई एवं कुरास मार्शल आर्ट का आयोजन समिति क्या अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने बताया कि राज्य कराते प्रतियोगिता का आयोजन छिन्दवाड़ा मे होगा।
Tags
chhindwada