वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा बिजली विभाग का घेराव करेगी 28 को | Vadakhilafi ke virodh main bhajpa bijli vibhag ka gherav

वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा बिजली विभाग का घेराव करेगी 28 को

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चोहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से आई है जिले में किसानों को हो रही बेतहासा बिजली कटोती व असमय बिजली आपूर्ति के चलते किसानों व छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में बिजली के बिल हाफ और 24 घंटे बिजली दिए जाने की बात कहीं थी। लेकिन आज रबी के फसल के मौसम में किसान रात रातभर जाग कर अपनी बुआई के लिए बिजली की राह देख रहे है। लेकिन उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जिसके विरोध में भाजपा द्वारा बिजली विभाग का घेराव 28 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें जिलेभर से किसान सम्मिलित होंगे। गरीबों एवं किसानों से की गई वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ है और उनकी हर समस्याओं को सड़कों पर लाकर हल करवाने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जाएगा। किसानों के साथ की जा रही इस नाइंसाफी के खिलाफ भाजपा सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। जिसके लिए समस्त जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ बैठक का दौर जारी है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post