पतंजलि का बहिष्कार कर बाबा रामदेव का पुतला दहन किया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनों योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के लिए कार्य करने वाले सामाजिक रजिस्टर्ड सवैधानिक संगठनों को सार्वजनिक मंच से वैचारिक आतंकवाद बताया था। जिसके बाद पूरे देश के बहुजन समाज के सभी संगठनों में रोष है ओर आज तक बाबा रामदेव का विरोध जारी है। बाबा रामदेव द्वारा एक धार्मिक सभा मे आदिवासी, दलित तथा मुस्लिम संगठनों को वैचारिक आंतकवादी कहने को लेकर अलीराजपुर बस स्टैंड पर बाबा रामदेव का पुतला जलाकर कड़ा विरोध दर्ज किया गया। पुतला दहन कर रामदेव बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही संगठन ने पतंजलि का बहिष्कार करने की बात कही और समस्त बहुजन समाज से पतंजलि प्रोडक्ट के उपयोग ओर विक्रय न करने की अपील की गई ओर बाबा रामदेव को ढोंगी बाबा भी बताया। इस दोरान आदिवासी समाज ने बिरसा ब्रिगेड के माध्यम से एसपी विपुल श्रीवास्तव को माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। समिति ने बताया कि बाबा रामदेव को किसी भी आदिवासी क्षेत्रों में घुसने नही दिया जाएगा ओर काले झंडे से विरोध किया जाएगा।
Tags
jhabua