राजराजेश्वरी धाम को एक बार फिर चोरों ने बनाया अपना निशाना
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर के समीप राजराजेश्वरी धाम को विगत दो माह के भीतर चोरों ने दो बार अपना निशाना बनाया पूर्व में चोरों ने यहां पर चोरी कर दान पात्रों को खाली कर दिया था अब बीती रात फिर चोरों ने जाली की ग्रिल तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और दान पात्रों से राशि उड़ा ले गए घटना की जानकारी लगते ही मंगलवार सुबह धामनोद थाने से उप निरीक्षक राजेंद्र भदौरिया मौके पर पहुंचे तथा मामले की विवेचना शुरू की गौरतलब है कि उपरोक्त मंदिर पर 2 जवानों का पहरा रहता है मंदिर के पुजारी संजय ने बताया कि बीती रात भी जवान मंदिर में ही पहरा दे रहे थे उसके बावजूद भी चोर चोरी की वारदात करने में कामयाब हो गए मंदिर परिसर से जुड़े जगदीश मूंदड़ा गोविंद राठी और अन्य लोगों ने इस प्रकार से हो रही लगातार घटनाओं पर आक्रोश जाहिर किया तथा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की
हाईवे पर मंदिर नीचे पुलिस चौकी फिर भी चोरी की वारदात
बताया जाता है कि मंदिर में तो जवान पहरा देते ही है उसके बाद भी नीचे पुलिस चौकी भी है फिर भी इस तरह से चोरी की वारदात हो जाना चोरों के फसलों को दर्शाता है उपरोक्त मंदिर में दिन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जाते हैं साथ मंदिर परिसर में भी संस्कृत के बटुक विद्यार्थी अध्यनरत है फिर भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया मंदिर के पुजारी ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tags
dhar-nimad


