प्लास्टिक सर्जरी शिविर का पंजीयन प्रारम्भ हुवा | Plastic surgery shivir ka panjiyan prarambh

प्लास्टिक सर्जरी शिविर का पंजीयन प्रारम्भ हुवा

प्लास्टिक सर्जरी शिविर का पंजीयन प्रारम्भ हुवा

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योती होस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान मे 10दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का पंजीयन प्रारम्भ हुवा 58 पंजीयन कनफर्म हुवे ।दिनांक 6 नवंबर बुधवार को भी पंजीयन होगा। रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योती होस्पिटलो मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान मे 10 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन दिनांक 18 से 27 नवम्बर 2019 से सम्पन्न होने जा रहा है इस शिविर मे जर्मनी के डॉक्टर की अपनी सेवा देकर उपचार करेंगे । कोई ऐसे लोग जिनका जन्मजात टेढ़े मेढ़े हाथ पांव एवं किसी हादसे में जलने से गला या हाथ या पांव चिपक गये हो ऐसे कोई मरीज हे तो निःशुल्क उपचार होगा अतः आपसे निवेदन है की अधिका अधिक संख्या मे पधार कर निःशुल्क शिविर का लाभ ले।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें ।रो.भरत मिस्त्री शिविर संयोजक ,फा.पी.ए.थॉमस संचालक जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर ,रो.महैश प्रजापति से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post