पुरातन किले में विराजमान भैरवनाथ के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | Puratan kile main viraiman bheravnath ke mandir main umdi shraddhaluo ki bheed

पुरातन किले में विराजमान भैरवनाथ के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


सिवनी (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के लखनादौन तहसील के ग्राम आदेगांव में कई वर्षों पुराना स्थापित किला जहां दूरदराज से लोग आकर इस किले का आनंद देते हैं, वही पहाड़ी के ऊपर किले के बीच में विराजमान भैरवनाथ मंदिर में भी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, भैरव अष्टमी के दिन यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं, और भंडारे महाप्रसाद का आनंद लेते, इस महान किले को देखने के लिए देश विदेश से भी लोग यहां आते हैं, इसी का कवरेज करने आज तक 24 न्यूज रिपोर्टर गया प्रसाद सोनी एवं जुन्नारदेव रिपोर्टर मनेश साहु पहुंचे, जहां मंदिर पुजारी और किले को देखने आए पर्यटक व ग्रामीणों से इस किले और भैरवनाथ मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post