कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में सुनी शिकायते, 84 आवेदन हुए प्राप्त | Collectred main jansunvai main suni shikayatein

कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में सुनी शिकायते, 84 आवेदन हुए प्राप्त

कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में सुनी शिकायते, 84 आवेदन हुए प्राप्त

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी 19 नवंबर को दोपहर 11 बजे से जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। जिसमें आवेदन एसडीएम अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिनेष वर्मा के साथ परिविक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीनारायण गर्ग तथा सुश्री ज्योति परस्ते द्वारा प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किए गए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में सुनी शिकायते, 84 आवेदन हुए प्राप्त

इस अवसर पर संयुक्त अतिथि षिक्षक संघ द्वारा अतिथि शिक्षकों का माह जुलाई से आज तिथि तक वेतन का भुगतान कराने एवं अधिकारो के हनन और शोषण से बचाने के संबंध में आवेदन दिया। कालिया पिता डूगरिया, ताकडिया पिता डूगरिया एवं रावला पिता पांगला पटलिया ग्राम सारसवाट ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया रानापुर षाखा के प्रबंधक एवं कर्मचारियो द्वारा शासन की योजनाओ की जानकारी नहीं देने, जमा करवाई राशि में कम राषि की रसीद देना, महीनो परेषान कर बैंक से धक्के मारकर बाहर किए जाने की वैधानिक जांच कर कठोर दंड दिलाए जाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बांडीसेरा ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत गुवाली जनपद पंचायत मेघनगर के अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत किए जाने जाने के संबध में आवेदन दिया। मनोरमा परमार निवासी झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जमीन एवं मकान दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कैलाश पिता लाला चारेल निवासी ग्राम रंगपुरा मोहनकोट तहसील झाबुआ ने निजी कृषि भूमि के समीप रंगपुरा तालाब के नाले में अतिवृष्टि का पानी बाई फसल को बहा ले जाकर नुकसानी करने की जांच कर मुझे क्षतिपूर्ति देकर उक्त नाले पर बडा पुलिया निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया।

मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग

दीवान पिता बच्चू भाभर निवासी मोद तहसील झाबुआ ने इस वर्ष भारी वर्षा होने के कारण से मकान गिरकर नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिये आवेदन दिया। दिनेश पिता समीरिया डामोर निवासी गोलाछोटी तहसील झाबुआ ने यूनियन बैंक के षाखा प्रबंधक द्वारा लोन स्वीकृत होने एवं अनुदान आने के बाद भी लोन नही दिया। हाजीलाल पठान एवं अन्य आवेदकों ने पूर्व में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नही होने से पुनः आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें झाबुआ षहर में आवारा मवेषियांे एवं आवारा कुत्तो पर कार्रवाई करने बाबद् दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post