कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को निःषुल्क लायसेंस वितरण किये | Collector shrikant banoth ne shaskiy kanya mahavidhyalaya main chhatrao ko nishulk license

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को निःषुल्क लायसेंस वितरण किये
     
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में  छात्राओं को निःषुल्क लायसेंस वितरण किये

धार - म.प्र शासन की परिवहन नीति के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में मंगलवार को निःषुल्क लायसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर निःषुल्क लायसेंस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री बनोठ ने सर्वप्रथम छात्राओ को बधाई दी । श्री बनोठ ने अपने उद्बोदन में कहा कि पूरे देष में बीमारी से कम मृत्यु होती है। सड़क दुर्घटनाओं से अधिक मृत्यु होती है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए विषेष सावधानी बरतने की आवष्यकता है। छात्राऐं यातायात नियमो का कड़ाई से पालन  करेे और सीट बेल्ट तथा हेलमेट का उपयोग करे ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। श्री बनोठ ने कहा कि हमारे देष में विदेषी लोग आते है तो यातायात पर आष्चर्य व्यक्त करते है। विदेषो में यातायात नियम कठोर होते है और वहाॅ के लोग यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करते है। श्री बनोठ ने आगे कहा कि सरकार कानून बना देती है लेकिन उसका पालन भी बहुत जरूरी है। श्री बनोठ ने इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं और अधिकारियों-कर्मचारियों को यातायात नियमो का पालन करने की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर श्री बनोठ ने इस अवसर पर छात्राओ को वाहनो के लर्निंग लायसेंस वितरित किये। 
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में  छात्राओं को निःषुल्क लायसेंस वितरण किये

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह चैहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा कि म. प्र शासन के परिवहन विभाग की नीति के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री चैहान ने इस कार्यक्रम के उददे्ष्य पर विस्तार से प्रकाष डालते हुऐ कहा कि छात्राऐं वाहन चलाते समय यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करे और हेलमेट का विषेष रूप से उपयोग करे ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ बी आर पाटील ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ पूजा शर्मा ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ छात्रा कु. एष्वर्या जैन तथा कु. इषिता दुबे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्यातागण , बड़ी संख्या में छात्राऐं, पत्रकारगण उपस्थित थे। आभार श्रीमती सुषमा भुवनेन्द्रन व्यक्त किया।

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में  छात्राओं को निःषुल्क लायसेंस वितरण किये

Post a Comment

Previous Post Next Post