प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में धामनोद शाखा विजेता | Prantiy bharat ko jani pratiyogita main dhamnod shakha vijeta

प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में धामनोद शाखा विजेता

रीजनल प्रतियोगिता के लिए 24 को जाएंगे ग्वालियर

प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में धामनोद शाखा विजेता

धामनोद (मुकेश सोडानी) - भारत विकास परिषद (भाविप) के मध्य भारत दक्षिण प्रांत की प्रांतीय भारत को जानो प्रश्नमंच (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस इंदौर के श्री देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल छत्रीबाग में किया गया । जहां पर कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8) मैं धामनोद शाखा से  एक निजी स्कूल की टीम विजेता रही जबकि  वरीष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) में भोपाल की टीम विजेता रही ।

मुख्य अतिथि देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल की प्राचार्य अपर्णा व्यास, विशिष्ट अतिथि स्कूल समिति के सचिव भानु कुमार जैन तथा अध्यक्षता भाविप के मध्य रीजन के चेयरमैन अरविंद बंडी ने की उनके साथ रीजनल मंत्री अरविंद गर्ग एवं प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सेठिया भी थे । शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के बाद दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । रीजनल पर्यवेक्षक पी डी मिश्रा एवं राष्ट्रीय मंत्री रजनीश चौरडिया की मौजूदगी में स्कोरर प्रांत महिला प्रमुख निवोदिता पाटनी एवं भारती भाटे रहे । मंच संचालन श्रृद्धा मेहता ने किया । प्रतियोगिता में भोपाल इंदौर धार एवं धामनोद समेत 5 टीमों ने हिस्सा लिया ।

दोनों ही वर्गों के लिए प्रतियोगिता में 6 राउंड सीधे प्रश्न उत्तर, रैपिड फायर, पास ऑन राउंड, बजर राउंड व ऑडियो तथा वीडियो आधारित राउंड के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में धामनोद शाखा से  स्कूल की टीम के विद्यार्थियों कैशोरी पाटीदार एवं पृथ्वीराज सिंह ने प्रतियोगिता जीतकर परचम लहराया जबकि वरिष्ठ वर्ग में भोपाल के मीठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थि मृत्युंजय मनेरिया और यश दादलानी विजेता रहे व धार शाखा से गौतम इंटरनेशनल स्कूल की टीम के विकास सिंह राठौर और सूरज पाटीदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विजेता टीमें आगामी 24 नवंबर रविवार को ग्वालियर में रीजनल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ।

समूची प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन प्रांत संस्कार प्रमुख विजय नामदेव ने किया जबकि इलेक्ट्रॉनिक बजर, टाइमर, ऑडियो एवं वीडियो सहित तकनीकी संयोजन सचिन यादव ने किया ।

आयोजन में प्रांत के पदाधिकारियों सहित भाविप की इंदौर की चारों आयोजक शाखाओं अहिल्या, सेवा, तिलक एवं विवेकानंद शाखा के सदस्यगण मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post