पोलीथीन मुक्त भारत अभियान के दौरान नगर परिषद सीएमओ के साथ किया विवाद | Polythene mukt bharat abhiyan ke douran nagar parishad cmo ke sath kiya vivad

पोलीथीन मुक्त भारत अभियान के दौरान नगर परिषद सीएमओ के साथ किया विवाद


अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड़ में पोलेथिन मुक्त भारत अभियान के तहत सुबह 12 बजे मुख्य नगर परिषद के अधिकारी के साथ नगर परिषद का अमला नगर में सभी व्यापारी प्रतिष्ठानो में जांच कर पोलेथिन जप्ती एव चालानी कार्यवाही की गई, टीम नगर परिषद जैसे ही जटाशंकरी चोक में स्थित श्री जी जनरल स्टोर पर पहुँची अमले ने जैसे ही कार्य वाही की शरुआत की श्री जी जनरल स्टोर के मालिक विक्रम चौधरी, उसका भाई चंदन चौधरी, गोलू विक्रम चौधरी, एव विक्रम का पड़ोसी आत्माराम मूलचंद टेलर ने अमले से विवाद करना शुरू करदिया दुकानदार एव सीएमओ के बीच जमकर तकरार हुई दुकान मालिक विक्रम न  एव अन्य उसके साथी ने  गाली गलौच शुरू करद जिसको लेकर सीएमओ अमरदास सेनानी ने नामजद आवेदन देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध धारा  353,  294,  34 के तहत प्रकरण दर्ज कर चारो आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा गाली गलौच करना एव भीड़ इकठी कर  सार्वजनिक रूप से गाली देकर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की, डीएसपी प्रियंका डुडवे ने बताया कि आज नगर परिषद के सीएमओ अमरदास सेनानी की ओर से शिकायत आवेदन प्राप्त हुवा  इसमे आगे कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जा रही है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post