गणेश घाट में पहुंचे विधायक मेडा कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश | Ganesh ghat main pahuche vidhayak meda

गणेश घाट में पहुंचे विधायक मेडा कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश 

गणेश घाट में पहुंचे विधायक मेडा कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गणेश घाट पर  लगातार हो रहे हादसों की भयावहता ने  सभी को झकझोर कर रख दिया है गणेश घाट में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अब वहां पर करीब 13 मीटर का अतिरिक्त मार्ग बनाया जा रहा है जिस पर वाहन अपनी गति को लगाम देते हुए नीचे उतरेंगे इस कार्य में करोड़ों रुपए की लागत के साथ-साथ निर्माण पूरा करने के लिए दो महीने का समय दिया हुआ है जिसमें करीब 15 दिन से अधिक समय बीत चुका है विगत दिवस हुए एक गंभीर हादसे में करीब 5 से अधिक लोग की मृत्यु हो गई थी जिस पर विधायक   पाचीलाल मेडा ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों  और एनएचआई के जवाबदारो की की बैठक कर तत्काल अतिरिक्त मार्ग बनाने के लिए 2 माह की अवधि का समय दिया अब इस मार्ग पर हो रहे निर्माण को जांचने विधायक मेडा गुरुवार दोपहर गणेश घाट पहुंचे तथा  वंहा देखा कि उपरोक्त मार्ग निर्माण में सिर्फ एक ही जेसीपी से कार्य किया जा रहा है जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई तथा काम को गति देने के  लिए जवाबदारअधिकारियों  को मशीनरी बढ़ाने के लिए निर्देश दिए

पहल के नाम पर हमेशा में ही आगे आया अन्य जनप्रतिनिधि खामोश क्यों

विधायक पाचीलाल मेडा ने अन्य जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश घाट में हो रही मौतों का जिम्मेदार तथा नवीन रोड बनाने में हो रही देरी को लेकर एनएचआई जिम्मेदार है एनएचआई जो कि केंद्र के अधीनस्थ है वहां पर अन्य जनप्रतिनिधियों की भी  पहल करने की जवाबदारी बनती है सांसद छतर सिंह दरबार पर आरोप लगाते हुए मेड ने कहा कि वह कभी गणेश घाट को देखने तक नहीं आए तथा पहल के नाम पर सिर्फ कागजों पर लीपापोती कर दी जब मैं पूर्व विधायक था तब भी  गणेश घाट को लेकर चिंतित था आज मेरी जिम्मेदारी बढ़ी है इसलिए मैं चाहता हूं कि जल्द यहां पर सुधार हो ताकि हो रही दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे   मेडा के साथ  विनय पाटीदार महेंद्र राठौड़ लालचंद प्रजापत राहुल राठौड़ आदि भी मौजूद थे

गणेश घाट में पहुंचे विधायक मेडा कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

इधर सांसद ने कहा केंद्रीय मंत्री गडकरी को अवगत करा चुका हूं जल्द हल निकलेगा

धार महू सांसद छतर सिंह दरबार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि गणेश घाट को लेकर वह दो बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करा चुके हैं दिनांक 5 तारीख को भी उन्होंने पत्र के माध्यम से जल्द नवीन डीपीआर को स्वीकृत कराने की बात कही तथा बताया कि एनएचआई और उनके प्रयास से जल्द नए डीपीआर का कार्य स्वीकृत हो जाएगा इसके लिए वह प्रयत्नशील है  आगमी दिनांक 18   को दिल्ली जाने पर इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करने की बात भी कही

 अभी क्या हो रहा है

गणेश घाट में अभी उतरने वाले मार्ग पर 13 मीटर का एक अतिरिक्त मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन मंद गति के चलते 2 माह की अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण होना संभव दिखाई नहीं दे रहा है गणेश घाट में इस सप्ताह भी दुर्घटना हुई है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई अब प्रशासन और जनप्रतिनिधि यह चाहते हैं कि जल्द वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिस रोड का निर्माण किया जा रहा है उसमें तेजी आए ताकि दुर्घटनाएं ना हो विधायक मेडा ने गणेश घाट पर नवीन निर्माण के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा तथा जिन व्यवस्थाओं में कमी देखी उसके लिए संबंधित जवाबदारो को आवश्यक निर्देश दिए

प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं बताया

विधायक मेड़ा  ने वहां पर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भनक तक नहीं होने दी कि वह गणेश घाट पर पहुंच रहे इसका कारण पूछने पर मेड़ा ने बताया कि जब प्रशासनिक अधिकारियों को कह कर गणेश घाट में स्थिति जांचने जाते हैं तो वहां पर पहले से लीपापोती शुरू कर दी जाती है इसलिए किसी को सूचना दिए बगैर यहां नवीन निर्माण कार्य को जांचा है अब जो कमी देखी है  उन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News