पुलिस ने पेट्रोलियम तेल के काले खेल का किया पर्दाफाश
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना शहपुरा में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अस्सू अग्रवाल अपनी गोदाम में पेट्रोल डीजल के टैंकरों से सस्ते दाम में पेट्रोल डीजल खरीद कर उनको ज्यादा कीमत में बेचता है की सूचना पर थाना प्रभारी श्री आर के गौतम अपने थाने की टीम के साथ मौके पर जाकर . रेड किए तो दो टैंकर एमपी 20 जी ए 6766 एवं एमपी 17 जी 0116 खड़े मिले जिसमें क्रमशः 12000 लीटर और 9000 लीटर डीजल पेट्रोल भरा हुआ था को जप्त किया गया तथा 13 जारी केन जिसमें डीजल पेट्रोल एथेनॉल आयल को जप्त किया गया साथ ही साथ 39 खाली जैरिकेन और 7 खाली बाल्टी तथा डीजल नापने के 2 वाट 20 लीटर और 5 लीटर वाले तथा 8 पाइप सटक भी जप्त किए गए हैं इस प्रकार करीब ₹1800000 का डीजल पेट्रोल जप्त किया गया है प्रकरण में नितिन सिंह गौतम और टैंकर क्रमांक एमपी 17 जी 0116 के ड्राइवर रविंद्र यादव निवासी दादर थाना गढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया है प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक अग्रवाल और ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6766 के चालक की गिरफ्तारी शेष है थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 398 धारा 420 379 285 34 भारतीय दंड विधान एवं 91 डी विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है , अवैध डीजल एवं पेट्रोल के कारोबार का भंडाफोड़ एवं लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पाटन श्री रोहित केसरवानी (भा.पु.से) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी श्री आर के गौतम उपनिरीक्षक हेमंत यादव उप निरीक्षक सूर्यकांत सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम प्रधान आरक्षक रामकरण प्रधान आरक्षक लाल सिंह प्रधान आरक्षक पुराणिक आरक्षक दिनेश प्रमोद अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है l
Tags
jabalpur
