भीषण सड़क हादसे में 5 लोगो की दर्दनाक मौत
बड़वानी (शकील मंसूरी) - भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत , मंडवाड़ा के समीप कार ओर ट्राले में भिड़ंत, ट्राले के नीचे दबी आल्टो कार , कार सवार एक ही परिवार के 5 की मौत 1 बच्ची घायल जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है अंजड़ से कसरावद शादी में जा रहा था परिवार , अंजड़ के राजपुर रोड निवासी मिर्जा परिवार बताया जा रहा, अंजड़ थाना क्षेत्र की घटना
पांच मृतको के नाम...
(1) अकिल मिर्जा पिता सादीर बेग उम्र 32 साल..
(2) कौशर पति अकिल मिर्जा उम्र 30 साल..
(3) बेबी माहेरा पिता अकिल उम्र 2 साल
(4) मुबारीक पिता बाबु शेख उम्र 42 साल
(5) सुल्ताना पति मुबारीक उम्र 40 साल कि मौत हो गई है
वहीं ऐक बच्ची सुफीयान पिता अकिल को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
ट्राले का नंम्बर GJ 18 AT 8494
मारूती कार MP 09 CB 2111