पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार एक फरार | Pistol or zinda kartus ke sath 2 aropiyo ko kiya giraftar

पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार एक फरार

पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार एक फरार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के कार्यकाल में लगातार अपराधों का खुलासा हो रहा है पूर्व में भी कई गंभीर मामलों के खुलासे होने के बाद अब एक और पुलिस को सफलता मिली है जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो युवक  पलाश चौराहे पर हैं तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी है तत्काल उपरोक्त मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में डाला गया बाद धामनोद थाने से सहायक उप निरीक्षक नारायण रावल आरक्षक राहुल धर्मेंद्र मेहरबान को पलाश चौराहे  पर भेजा वहां पास से ही दो आरोपी मानवेंद्र पिता देवेंद्र जादौन उम्र 20 वर्ष तथा प्रदीप पिता जय सिंह भदोरिया उम्र 24 साल निवासी चंद्रपुरा थाना गोरमी जिला भिंड  को गिरफ्तार किया उनके पास से चार चार नग देसी पिस्टल 32 बोर की तथा  दो दो नाग जिंदा कारतूस जप्त किये

सूचना मिली कि आरोपी बस में बैठ गए घाट में रोक

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपीयो ने पलाश चौराहे से लालबाग के रहने वाले चंदर उर्फ सतनाम सिकलीगर से  हथियार लेकर बस में बैठ गए हैं जैसे ही मुखबिर से बस मैं दोनों आरोपियों की बैठना की सूचना मिली तो पुलिस सहायक उप निरीक्षक नारायण  रावल  टीम के साथ उनके पीछे लग गए तथा जिस सिद्धिविनायक बस में आरोपी बैठे थे  उसके मालिक को  वाहन की लोकेशन बता कर ड्राइवर से बस धीरे चलाने के लिए कहा बस  मालिक ने भी तत्काल ड्राइवर को  बस धीरे धीरे चलाने का कहा  जिस पर बस के चालक ने  चतुराई से बस धीरे धीरे चलाना शुरु कर दिया गणेश घाट के पास बस रुकवा कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा 

सूझ बूझ काम आई  अन्यथा आरोपी हाथ नहीं आते

उपरोक्त मामले में उप निरीक्षक नारायण सिंह रावल की महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्होंने अपनी सूझबूझ से बस मालिक से संपर्क कर बस को  धीरे  करवा दिया दिया साथ-साथ यात्रियों की जान पर जोखिम ना आए इसके लिए बड़ी चतुराई से दोनों आरोपियों को धर दबोचा गौरतलब है कि पहले दोनों आरोपीयो   को गणेश घाट से बस से उतारा गया बाद में हथियार जप्त तक किए  अब अन्य विषय पर भी आरोपियों से पूछताछ जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post