पुलिस ने लूट और हत्या का किया पर्दाफाश | Police ne loot or hatya ka kiya pardafash

पुलिस ने लूट और हत्या का किया पर्दाफाश


अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस प्रशासन ने विगत दिनों जिले में हुई एक हत्या और लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर किया। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों ग्राम भंवरी में एलएनटी कर्मचारी धनपाल पिता भगवानसिंह निवासी रुद्र प्रयाग उत्तराखंड को आरोपी हरीश कनेश ओर मालसिंह निवासी पुजारा की चौकी ने शराब पिलाकर उसके एटीएम से रुपये निकालकर एक खेत मे ले जाकर धनपाल की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने विवेचना कर आरोपियों को धर-दबोचा। वही पवन पिता धनसिंह निवासी नारन्दा कल्याणपूरा जो कि प्रयास समूह का एजेंट है। उसको आलीराजपुर-आम्बुआ मार्ग पर पवन के सगे भाई दिनेश ने एक अन्य आरोपी के साथ 70 हजार रुपये कट्टा अड़ाकर लूट लिए। पुलिस ने इस मामले की जांच कर दो आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर एएसपी सीमा अलावा, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post