नेटवर्क न मिलने के कारण नहीं मिल पा रहा राशन, गरीब ग्रामीण हो रहे परेशान | Network na milne ke karan nhi mil pa rha rashan

नेटवर्क न मिलने के कारण नहीं मिल पा रहा राशन, गरीब ग्रामीण हो रहे परेशान
                   

बालघाट (देवेंद्र खरे) - प्रदेश सरकार ने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश में ऑनलाइन राशन ,सार्वजनिक वितरण योजना की शुरुआत की है  इस योजना के अंतर्गत राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन लगवाई गईं हैं, जहाँ मशीन में अंगूठा लगा कर लोगों को राशन देने की योजना है, लेकिन  नेटवर्क न आने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं सेल्स मेन, हंस लाल हनुमत ने बताया कि कई दिनों से यहाँ नेटवर्क की समस्या है, जिस कारण कार्ड धारक बहुत परेशान हैं। नेटवर्क समस्या के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है। गांव में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनका गुज़र बसर सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले राशन से ही होता है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि हम मजदूरी करने जाते हैं और हमारा गुज़र बसर इसी सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले राशन से होता है परन्तु  कई दिन हो गए हैं, हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं जब सेल्समैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नेटवर्क ना मिलने से उच्च अधिकारियों से बात की गई है ।उन्होंने कहा कि मशीन लेकर जाओ ,जहां नेटवर्क मिलता है, वहीं पर ग्रामीणों से मशीन में अंगूठा लेकर राशन वितरण करो उन्हीं के आदेश का पालन करते हुए,। सेल्समैन हंस लाल हनुमत  बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां नेटवर्क मिलता है उस स्थान पर मशीन लेकर जाते हैं, और वहां पर ग्रामीणों से अंगूठा लेकर ऑनलाइन पर्ची काटते हैं, वह पर्ची लेकर, तौलक के पास जाते हैं, जहां उन्हें राशन मिलता है  वही  वरिष्ठ ग्रामीणों की महिला ममता देशमुख कहना है कि एक तो सरकार द्वारा गरीबों को राशन दिया जाता है वही गरीबों को परेशान भी किया जाता, है यहां मशीन में नेटवर्क ना होना, या तो मशीन में अंगूठा ना लेना, यह समस्या शासन प्रशासन को नजर नहीं आ रही है वहीं कुछ ग्रामीण आक्रोशित होकर सेल्समैन बाबू को गाली गलौज कर मारने की धमकी दे रहे हैं

शासन प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। मशीन न चल पाने के कारण कोई दूसरा रास्ता अपनाया जाए, जिससे गांव की गरीब जनता को बिना परेशानी के राशन मिल सकें तथा वो आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post