पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में जिले के नागरिको की शिकायतें सुनी | Police adhikshak ne jansunvai main jile ke nagriko ki shikayatein suni

पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में जिले के नागरिको की शिकायतें सुनी

पुलिस अधीक्षके ने जनसुनवाई में जिले के नागरिको की शिकायतें सुनी

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाँक 19 नबम्बर 2019 को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में श्रीमान ललित शाक्यावर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा जनसुनवाई में जिले के नागरिको की शिकायतें सुनी एवम ग्रामीण थाना प्रभारियो को उनके  क्षेत्र की तत्काल कार्यबाही करने के लिए निर्देशित किया। सिटी के थानों की शिकायतो में कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी के थानों के प्रभारियो कोतवाली, माधवनगर, कुठला एवम ऐन के जे थाना प्रभारियों को शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देश देकर रवाना किया। जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वैज्ञानिक अधिकारी, सीएसपी कटनी, एसडीओपी स्लीमनाबाद, सिटी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post