शिवसेना ने धरमपुरी में ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया
धामनोद (मुकेश सोडानी) -शिवसेना के ब्लॉक अध्यक्ष धरमपुरी पद पर अशिवन दवे को नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति पर शिवसेना के जिलाउपाध्यक्ष धार शक्ति यादव, शिवसेना के धार ग्रामीण जिलाउपाध्यक्ष जीवन ठाकुर व धार जिला महामंत्री मांगीलाल मेड़ा,तहसील सम्पर्क प्रमुख धरमपुरी सुरेश बुंदेला,धरमपुरी ब्लॉक अध्यक्ष रब्बील मंसूरी,धामनोद नगर अध्यक्ष राजा दाहाना,दिनेश सेमल्दा,ताराचन्द ठाकुर,गुडडू डावर ,ने नवीन पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस सबध में नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने बताया की वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन आम जनता के हित के लिए करेंगे था सच्चाई के लिए हमेशा आवाज़ उठाएंगे।
Tags
dhar-nimad
