पत्रकार से अभद्रता के खिलाफ पुलिस को सौंपा ज्ञापन | Patrakar se abhadrata ke khilaf police ko sopa gyapan

पत्रकार से अभद्रता के खिलाफ पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग

पत्रकार से अभद्रता के खिलाफ पुलिस को सौंपा ज्ञापन

आमला (रोहित दुबे) - बीते दिनों भैसदेही में कांग्रेस नेता ने पत्रकार के साथ  की अभद्रता के खिलाफ अब पूरे जिले में गुस्सा व्याप्त है जिससे नाराज पत्रकार ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है   एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीर है वहीं दूसरी तरफ उन्ही के संग़ठन के पदाधिकारी पत्रकारों के साथ अभद्रता कर सुर्खियों में छाए हुए है इस मामले को लेकर पूरे जिले में पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मदन साहू, राकेश शर्मा, मुकेश रुखमांगद, रूपेश सोनी, दुर्गाप्रसाद जौंजारे, छन्नू बेले, अनिल सोनपुरे, नीलेश राठौर, नितिन खातरकर, सेलू सोलंकी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post