अस्पताल के लिए डाक्टर व स्टाफ की सौगात मिलने की उम्मीद
दमुआ (रफीक आलम) - सीएम कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले को स्वाश्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहे है,ग्रामीण क्षेत्र में लोग झोलाछाप डॉक्टर झाड-फूक के भरोसे इलाज करा रहे है, सांसद नकुल नाथ ,जुन्नादेव विधायक सुनिल उइके, दमुआ के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में दमुआ के तीस बिस्तरों को उन्नत कर पचास बिस्तर के अस्पताल की मांग को सांसद नकुल नाथ ने मंच से स्वीकार कर घोषणा की जब सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा को मेडिकल कॉलेज व सिम्स जैसे बड़े मेडिकल संस्थान खोल रहे हैं,तो दमुआ के 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर का अस्पताल करने में कौन सी बड़ी बात है, किन्तु दमुआ के तीस बिस्तरों के अस्पताल में एक ही डॉक्टर है रोजाना 300 मरीज का इलाज किस तरह किया जाता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, माह में 100 से ज्यादा संस्थागत डिलेवरी इसी अस्पताल मैं होती है, यहां महिला रोग विशेषक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ का अभाव है, आए दिन यहां एक्सीडेंट के मामले आते हैं जिसके लिये हड्डी रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है, साथ ही यहां एमडी डॉक्टर की मांग लम्बे समय से है, दूरस्थ ग्रामों में के कुछ उपस्वाश्य्थ केन्द्रों कोई भी स्वाश्य्थ अधिकारी नही है, नर्शे प्रर्याप्त नहीं है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं,विधायक सुनील उईके लेकिन जनता की मांग है कि यहां जल्द से जल्द डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या बढ़ाई जावे।
Tags
chhindwada